दीपावली पर्व पर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के बॉर्डर जिलों में अवैध मावे की आपूर्ति की सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशों के अनुपालन में आज उच्चायुक्त खाद्य सुरक्षा गढ़वाल मंडल आर. एस. रावत के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने अमानतगढ़ चौकी पुलिस के साथ मिलकर हरिद्वार के बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग की। ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में दीपावली के त्योहार पर लोगों को पैदल चलने में परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस सख्त और सक्रिय नजर आ रही है। सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन दिखारही है। आज आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण करने वालों को पुलिस ने सड़क से हटा दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार से सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आधारित नवाचार सुशासन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को देहरादून के होटल रमाडा में उत्तराखंड एआई इंपेक्ट समिट का आयोजन किया गया। इसकी थीम हिल्स टू हाई-टेक रखी गई है। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री सूचना प्रौद्योगिकी जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि एआई हम सबकी जिंदगी में बहुत तेजी से आने जा रहा है मोबाइल से हजार गुना तेजी से एआई आयेगा। सरकार यह देख रही है कि एआई का जमीन पर कितना असर है। इसीलिए अगला समिट एआई इम्पैक्ट समिट रखा जा रहा है। पीएम मोदी चाहते हैं कि जन जन तक तकनीक को पहुंचा दें। जब निचले स्तर तक एआई पहुंचेगा तभी लाभ है। इसीलिए सरकार ने एआई फॉर ऑल प्रोग्राम चलाने जा रही है। - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिहार विधानसभा चुनाव मे NDA प्रत्याशियों के समर्थन मे प्रचार कर रहे है। केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव मे मुख्यमंत्री धामी को प्रचार की जिम्मेदारी सौपी है। धामी द्वारा प्रचार के लिए बिहार मे जाने को लेकर प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने धामी को स्टार प्रचारक की उपाधि दी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के स्टार प्रचारकों में हैं और उनपर केंद्र सरकार बहुत भरोसा जताती है इसी वजह से किसी भी राज्य के चुनाव में स्टारप्रचारक के रूप में सीएम धामी को बुलाया जाता है Ancor : देर रात निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक पर्यटक गंगा में गिर गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल गंगा में पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है।गंगा में गिरे पर्यटक की पहचान 31 वर्षीय हेमंत सोनी निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वह अपने साथी अमित सोनी और अक्षत सेठ के साथ लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आया था। एंकर-उत्तरकाशी में एक महिला एक युवक की जूते से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो मातली बंदरकोट का यह बताया जा रहा है जहाँ एक युवक ने महिला की लड़की से छेड़ छाड की तो महिला ने भी जूता निकाल और युवक की जमकर पिटाई कर दी और आसपास के लोग इस दृश्य को देखते रह गए युवक एक टायर पंचर की दुकान में काम करता है और विशेष समुदाय का बताया जा रहा है बताया जा रहा कि युवक ने महिला की लड़की से बतमीजी की तो महिला ने भी युवक की जमकर सुताई कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपावली के त्यौहार को लेकर बाजार में तैयारियां तेज हो गई है। जहां एक ओर साज सजावट का सामान तैयार हो गया है वहीं मिठाई की दुकानों पर भी विभिन्न प्रकार की मिठाइयां ग्राहकों की खरीदारी के लिए तैयार हैं। यह दिवाली कुछ खास इसीलिए भी देखी जा रही है क्योंकि जिस तरह से केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौती की है उससे अब ग्राहक उतनी ही कीमत पर ज्यादा खरीदारी कर पा रहा है। व्यापारी भी जहां एक ओर ग्राहक को शुद्ध और गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचने के लिए तैयार हैं वहीं जीएसटी दरों में छूट के चलते ग्राहकों की बढ़ती संख्या से भी खुश नजर आ रहे हैं।