धनतेरस के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री निवास पर किसानों को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।। सोयाबीन पर भावांतर भुगतान योजना के लिए सीएम हाउस में आभार सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का किसानों ने भावांतर भुगतान योजना के लिए स्वागत और सम्मान किया ।।। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के लिए धनतेरस के पावन पर्व पर बड़ा ऐलान किया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अभी तक सोलर पंप के लिए किसानों को 40% राशि देना पड़ती थी लेकिन अब इसे घटाकर महज 10% की राशि ही किसानों को देना पड़ेगी इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनाव के समय गेहूं को लेकर जो वचन दिया था वह भी इस बार पूरा होगा इस बार फिर से मध्य प्रदेश की सरकार किसानों की गेहूं खरीदी के पहले समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया जाएगा ।।। हालांकि कार्यक्रम के दौरान मंच से ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस को लेकर अपशब्द कह दिए ।।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नालायक है हालांकि यह शब्द मुंह से निकलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद कहा कि यह गाली होती है लेकिन क्या करें कांग्रेस के किसानों के हित में आजादी से लेकर आज तक कोई ठोस काम नहीं किया मध्य प्रदेश में नर्मदा जैसी बड़ी नदी होने के बावजूद भी उसका पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचाया गया ।।। और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में खेती के सिंचाई के रकवे को बढ़ाया है