ट्रेंडिंग
सागर जिले के केसली में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर ‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी’ अभियान का शुभारंभ किया। शुक्ल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी मंत्र को अपनाना आवश्यक है। इस अवसर पर विधायक बृज ने केसली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा जिस पर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग हमारे देश की मिट्टी और मेहनत का सम्मान है। सम्मेलन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।