नाले में बहकर आया नवजात का भ्रूण तेज रफ्तार चौपाहिया ने ली एक की जान भाई-बहन घायल किसानों की सुविधा के लिए बढ़ेंगे नगद विक्रय केंद्र दृ सांसद विवेक बंटी साहू धनतेरस पर जमकर हुई धन की वर्षा नगर निगम ने पटाखा दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पातालेश्वर मंदिर के समीप नाले में शनिवार सुबह एक नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्रवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चल सका । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार देर रात सिवनी रोड स्थित उमरिया इसरा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार चौपाहिया ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय अजीत मसराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी प्रतीक्षा और बेटा महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बोलेरो की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा में कृषि विभाग की बैठक लेकर खाद वितरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार नगद विक्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए और काउंटरों की व्यवस्था और बेहतर की जाए ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके। सांसद ने कहा कि गेहूं एवं अन्य फसलों की बोवाई के अनुसार खाद की मांग भी बढ़ाई जाए और वितरण की योजना पहले से तैयार की जाए। साथ ही वितरण केंद्रों के प्रबंधकों की नियमित बैठकें लेकर दिशा-निर्देश समय पर दिए जाएं। इस बार की धनतेरस पर छिंदवाड़ा जिले के बाजार में बूम-बूम का माहौल दिखा। सरकार ने एक महीने पहले जीएसटी के नए स्लेब का ऐलान किया। इसका सकारात्मक असर इस बार के त्यौहारी बाजार पर दिखा। सोमवार को दीपावली है लेकिन दो दिन पहले धनतेरस पर ही बाजार में लोगों ने धनवर्षा कर दी। दुपहिया चौपहिया वाहनों सहित जेवलर्स की दुकानों में जमकर भीड़ रही। कपड़ा बर्तन सहित इलेक्ट्रनिक दुकानों में भी जमकर भीड़ नजर आई। धनतेरस के अवसर पर दुपहिया वाहनों की 4 हजार से ज्यादा की डिलेवरी शनिवार को जिले के विभिन्न शोरूम से की गई। इधर चौपहिया वाहनों की लगभग १५०० डीलेवरी की गई। सुनील ग्रुप अक्षित होंडा सत्कार हीरो छिंदवाड़ा सुजुकी व अन्य दुपहिया वाहनों के बिक्री शो रूम में देर रात तक मेले से माहोल बना रहा। इसी तरह शहर के ज्वेलर्स कामठीवाले पूजा श्री भास्कर ज्वेलर्स पूनम ज्वेलर्स में अपनी पसंद के आभूषण खरीदने महिलाएं उमड़ी। दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर नगर निगम द्वारा सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। शनिवार को अग्निशमन अधिकारी अभिषेक दुबे के नेतृत्व में सिवनी रोड और जेल बगीचा क्षेत्र की पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों में अग्निशमन यंत्र बालू पानी से भरे ड्रम और सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। दुकानदारों को अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकान में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी। शनिवार को आयुष विभाग द्वारा जिला अस्पताल के गेट नंबर 4 स्थित पंचकर्म केंद्र में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों और स्टाफ ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर भगवान धन्वंतरि से जनस्वास्थ्य एवं आरोग्य की कामना की। पूजा के बाद सभी ने पारंपरिक विधि से आरती उतारी और रोगमुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। चौरई के ग्राम खेरी में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू ने किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच मुफ्त उपचार और दवाइयों का लाभ उठाया। डॉक्टरों की टीम ने हड्डी आंख दांत हृदय शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जाँच की। दो मरीजों को आगे के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के लोग भी बड़े अस्पतालों जैसी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।