Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Oct-2025

देशभर के तांत्रिक उज्जैन पहुंचे दिवाली पर श्मशान में साधना भाजपा के दो नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे और लाठियां पत्थर भी फेंके भाजपा के दो नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे दिवाली के पर्व पर जहां घर-आंगन में महालक्ष्मी की पूजा और सजावट की तैयारियां हो रही हैं वहीं उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में देशभर से आए तांत्रिक और अघोरी मंत्र-यंत्र और टोटकों के जरिए लक्ष्मी प्राप्ति के लिए साधना में जुटे हैं। रातों को जलती चिताओं के पास मंत्रोच्चार दीपक की झिलमिलाती रोशनी और मदिरा की तेज गंध के बीच विशेष तंत्र क्रियाएं चल रही हैं।यह अनूठी तंत्र साधना 16 अक्टूबर से शुरू हुई है जो दिवाली की रात 20 अक्टूबर तक चलेगी। देश भर से पहुंचे तांत्रिक पांच दिन तक श्मशान में रहकर साधना कर रहे हैं। रात 12 बजे से शुरू होने वाली ये तंत्र क्रियाएं देर रात तक चलती हैं। भाजपा के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में शुक्रवार रात को दो भाजपा नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठियां चली और पत्थरबाजी भी हुई। इस बवाल के दौरान कुछ गाड़ियां टूट-फूट गई। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।विवाद की शुरुआत होर्डिंग लगाने के दौरान हुई। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितेश चौहान के यहां भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ से जुडे़ कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इधर दोनों पक्ष एक-दूसरे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। ट्रक हादसे में घायल संस्कृति मुंबई से ठीक होकर लौटीं इंदौर में ट्रक हादसे में घायल संस्कृति वर्मा स्वस्थ होकर इंदौर लौटी हैं। उसे उपचार के लिए राज्य सरकार ने एयर एम्बुलेंस से मुंबई भेजा था। संस्कृति रात करीब 10 बजे इंदौर पहुंची। इसके करीब एक घंटे बाद रात 11 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संस्कृति और उसके दादा-दादी से बात की। इस दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा भी उससे मिलने पहुंचे। सीएम ने आश्वस्त किया कि वे संस्कृति से मिलने जरूर आएंगे। धनतेरस के 1 दिन पहले और 886 ग्राम सोना पकड़ाया इंदौर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की काली कमाई का आंकड़ा 25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा में भदौरिया उनकी पत्नी सीमा और बेटे सूर्यांश के लॉकर खुलवाए जिनसे 886 ग्राम सोना मिला। इसकी कीमत करीब 79 लाख 23 हजार रुपए आंकी गई है। स्टाम्प पेपर की छपाई होगी बंद जमीन मकान की रजिस्ट्री से लेकर तमाम शपथ-पत्र और किरायानामा में लगने वाले स्टाम्प पेपर अब सिर्फ डिजिटली मिलेंगे। एमपी में स्टाम्प पेपर की छपाई पूरी तरह से बंद करने की तैयारी चल रही है। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद इस पर तेजी से अमल किया जाएगा। इंदौर में घर में लगी आग1 बच्चे की मौत जूनी इंदौर इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर में आग लग गई। हादसे के वक्त घर में परिवार के छह सदस्य थे। इनमें से 11 साल के एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के विजय पैलेस में रात 2 बजे हुआ। पंढरीनाथ पुलिस के मुताबिक एजाज खान के घर में रखे कबाड़ में आग लगी। वहां स्पंज का सामान रखा था। इस वजह से आग तेजी से फैल गई।