Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Oct-2025

25 दिसंबर से 25 फरवरी तक व्यापार मेला रोड टैक्स में छूट के लिए लिखा पत्र 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक व्यापार मेला ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला इस वर्ष भी 25 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएगा जो 25 फरवरी 2026 तक चलेगा। मेला रियासत काल से इसी तरह लगता चला आ रहा है। मेला की जान ऑटो मोबाइल सेक्टर रहता है। यह मेला पिछले 120 साल से अंचल की आर्थिक सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नति की पहचान बन चुका है।यहां वाहन खरीद पर मिलने वाली रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट इसे और खास बना देती है। बुधवार को संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने मेला में वाहन खरीद पर मिलने वाली रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट के लिए शासन को पत्र लिखा है।जिससे मेला शुरू होने के साथ ही मेला से वाहन खरीद करने वालों को फायदा मिल सके। मेला में ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए 38 दुकानों के ऑनलाइन आवेदन भी आ चुके हैं। दस बाघ जाएंगे ओडिशा राजस्थान और छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे दस नर और मादा बाघ ओडिशा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के जंगलों में भेजे जाएंगे। पंद्रह दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक में इसकी सहमति दिए जाने के बाद वन विभाग ने इसकी कवायद तेज कर दी है। मध्यप्रदेश के वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ शुभरंजन सेन ने इसको लेकर इन तीनों ही राज्यों को चिट्ठी लिखी है और टाइगर शिफ्टिंग की तैयारियां पूरी करने को कहा है। देवास में दो डीजल टैंकरों में आग ब्लास्ट भी हुआ देवास के सिंगावदा क्षेत्र में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे दो डीजल टैंकरों में आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पहले टैंकरों में अचानक ब्लास्ट हुआ जिसकी आवाज स्थानीय ग्रामीणों ने भी सुनी। आग की लपटें दूर तक उठती रहीं और दोनों टैंकरों के टायर भी जल गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस को आशंका है कि ज्वलनशील पदार्थ से भरे इन टैंकरों से अवैध रूप से डीजल का आदान-प्रदान किया जा रहा था। मौके से एक छोटा इंजन और पाइप भी बरामद हुआ है। जिससे ऐसा लग रहा है कि एक टैंकर से दूसरे टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी। कट्टा लेकर बीएमओ के केबिन में घुसा ड्रेसर शिवपुरी जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार शाम हड़कंप मच गया। वेतन न मिलने से नाराज एक ड्रेसर कट्टा लेकर बीएमओ के केबिन में घुस गया और उन्हें धमकाया। आरोपी करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में घूमकर दहशत फैलाता रहा। भोपाल इंदौर-सागर संभाग में रातें ठंडी पारा 17° से नीचे भोपाल इंदौर और सागर संभाग में रातें ठंडी हो गई है। यहां पारा 17 डिग्री से नीचे है। वहीं दक्षिणी हिस्से के 9 जिले-खरगोन खंडवा बुरहानपुर हरदा बैतूल छिंदवाड़ा पांढुर्णा सिवनी और बालाघाट में आज बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है।