Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2025

उत्तराखंड बढ़ रहे ठड़ और राजनीतिक गर्मी के बीच एक अलग तश्वित दिखाई दी। मुख्यमंत्री चम्पावत दौरे पर थे जहाँ वह एक स्कूल में गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत के कैंपस में अध्यनरत बालिकाओं के साथ बैठकर (मिड डे मील) भोजन किया। यह तश्वित बताती है कि जन नेता बनने के लिए आम जन के बीच बैठना पड़ता है। ऋषिकेश में वीरभद्र रोड पर कक्षा आठ के छात्र और उसके साथी पर चाकू से हमला हुआ है। हमले में छात्र और उसका साथी घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई है। छात्र के पिता ने एम्स चौकी पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्र के पिता ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा कक्षा आठ का छात्र है। 13 अक्टूबर के दोपहर ढाई बजे छुट्टी होने पर वह स्कूल से बाहर निकला। आरोप लगाया कि इस दौरान कुछ युवकों ने बेटे को रोक लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बेटा घायल हो गया और उसके सिर पर भी चोट आई। बेटे को बचाने के लिए उसका साथी आगे आया तो उसकी छाती पर भी चाकू से हमला हुआ। पिता के मुताबिक बेटे पर हमलावरों ने एक छात्रा को मैसेज भेजने का आरोप लगाया है राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल शुरू की है जिसमें देहरादून में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए सखी फ्री टैक्सी सर्विस शुरू की गई है। यह सर्विस देहरादून के परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग से शुरू की गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि देहरादून में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए इस सेवा को शुरू किया गया है ताकि जो लोग बाजार में खरीदारी करने आते हैं वह ऑटोमेटेड शटल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके सखी फ्री टैक्सी सर्विस से उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक ले जाकर वापस शटल पार्किंग में छोड़ा जाएगा। वहीं शुभारंभ के मौके पर क्षेत्रीय विधायक खजान दास भी मौजूद रहे। क्योंकि इसका संचालन जिला प्रशासन की सहायता से स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा इसीलिए उन्होंने स्वयं सहायता समूह को बधाई दी उत्तराखंड की राजनीति में अब अर्बन नक्सल गैंग की एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक सार्वजनिक मंच से अर्बन नक्सल गैंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ अर्बन नक्सल गैंग के लोग प्रदेश में जिहादी मानसिकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार ऐसे लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी राज्य में अवैध दस्तावेज तैयार करने वालों पर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी लोग राशन कार्ड आधार कार्ड या बिजली कनेक्शन जैसे दस्तावेज अवैध रूप से बनवाने या दिलाने में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि किसी भी स्तर पर ऐसे मामलों में लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालो पर सरकार की कड़ी नजर है अगर कोई भी व्यक्ति इन मामलों में लिप्त होगा उसपर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उत्तराखंड की राजनीति में जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त फैसले और विकास के ठोस कदम तेज़ किए हैं वैसे ही “भ्रम फैलाने की राजनीति” फिर से सक्रिय हो उठी है।मुख्यमंत्री के हालिया बयान ने न सिर्फ़ यह संकेत दिया कि उनके खिलाफ कुछ ताकतें संगठित तरीके से नकारात्मक माहौल बना रही हैं बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि इस बार जंग बाहर नहीं भीतर से छेड़ी गई है मुख्यमंत्री ने कहा-कुछ लोग साज़िश के तहत राज्य को अस्थिरता और अराजकता की ओर धकेलना चाहते हैं।जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उनमें बाधाएँ डालकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। एक फेक नैरेटिव गढ़कर राज्य की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।