Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Oct-2025

कुएं के दूषित पानी ने मचाई तबाही 60 लोग बीमार 59 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया समिति प्रबंधक पूर्व सरपंच को मिल रही जान से मारने की धमकी सकल रघुवंशी समाज को पिछड़ा वर्ग का दिया जाए दर्जा हर घर तक साफ पानी पहुँचाने कलेक्टर ने दिए निर्देश अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी में स्थित ग्राम रजोला में कुएं का दूषित पानी पीने से डायरिया फैल गया। बीते दो दिनों में अब तक 60 लोग बीमार हो चुके हैं। खबर मिलते ही एसडीएम स्वास्थ्य विभाग और पीएचई की टीम गांव में पहुंची और हर घर में जांच अभियान चलाया। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को दवाइयां वितरित की और हालात को काबू में बताया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले तीन दिनों से उल्टी दस्त और बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य टीम ने 180 लोगों का परीक्षण किया जिनमें से 58 लोग डायरिया से प्रभावित पाए गए। प्रशासन ने पानी की टंकी साफ कराने और स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तामिया के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मंगलवार दोपहर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने झिरपा समिति प्रबंधक मुनीम प्रसाद पटेल को 59 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायत वेयर हाउस संचालक हरीश राय ने की थी जिनसे प्रबंधक ने वेयर हाउस को ब्लैकलिस्ट में डालने की धमकी देकर 1 लाख रूपए की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए बैंक कार्यालय में दबिश दी। मामले के बाद कार्यालय परिसर में देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। जिले के चौरई निवासी पूर्व सरपंच संजय ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि प्रदीप शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें लगातार अभद्र भाषा में गालियाँ दी जा रही हैं सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकियाँ भी दी जा रही हैं। पीड़ित ने बताया कि प्रदीप शर्मा पूर्व में गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है और फिलहाल जमानत पर है। उनका कहना है कि धमकियों से परिवार भयभीत है जिसके चलते पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। मंगलवार को सकल रघुवंशी समाज में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने बताया कि समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने की मुख्य मांग उठाई है समाज का कहना है कि 1980 में मंडल कमीशन में नाम दर्ज होने के बाद भी अब तक उन्हें पिछड़ा वर्ग का दर्जा नही मिला है पूर्व सरकार के समय दस्तावेज तैयार थे लेकिन प्रक्रिया रुकी रही ।अब समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर ओबीसी में शामिल करने की मांग की है मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर गांव में जाकर पेयजल की समस्याओं का चिन्हांकन करें और प्रत्येक घर तक मानक गुणवत्ता का जल पहुँचाया जाए। कलेक्टर ने पाइपलाइन बिछाने और जल स्रोतों के परीक्षण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जल निगम को खराब हुई सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत और रोड रेस्टोरेशन पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता सुधारने का अभियान है और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। कुंडीपूरा पुलिस ने ट्रेक्टर चोर को किया गिरफ्तार शहर के थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनालिका ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी राजीव मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेजा। आरोपी ने बताया कि वह रवि उर्फ अन्ना राव और शेख सादिक मंसुरी के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी करता था। रवि उर्फ अन्ना राव पहले से ही जेल में है जबकि शेख सादिक मंसुरी अभी फरार है। ट्रेक्टर की कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेन्द्र भगत और चौकी प्रभारी अविनाश पारधी की अहम भूमिका रही। इनरव्हील क्लब ने लगाई नेकी की दीवार दीपावली महापर्व पर इनरव्हील क्लब छिंदवाड़ा ने अनोखी पहल करते हुए फव्वारा चौक और ईएलसी चौक पर “नेकी की दीवार” लगाई। इस दौरान क्लब सदस्यों ने 5 हजार जरूरतमंदों को कपड़े वितरित कर शुभ दीपावली और महावीर निर्वाण महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई जूली पाटनी माही खंडेलवाल हिना पाटनी प्राची चड्ढा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 106 आवेदकों की समस्याएँ साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 106 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। 6 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार मंगलवार को छिंदवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 6 वर्षों से वांछित और 5000 रुपये ईनामित स्थायी फरार वारंटी संजय टांडेकर को गिरफ्तार किया। वारंटी की तामीली थाना जुन्नारदेव अंतर्गत की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले स.उ.नि नितेश ठाकुर प्रधान आर रविन्द्र ठाकुर श्याम ठाकरे साइबर सेल नितिन सिंह और महिला आरक्षक शैल कुमारी की अहम भूमिका रही। श्रमदान करकर दिया स्वच्छता का संदेश शहर में महापौर विक्रम आहके एवं निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय के मार्गदर्शन में नगर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। खजरी चौक से वीआईपी रोड तक महापौर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन स्वच्छता चैंपियन और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दीपक राज जैन ने सभी को स्वदेशी अपनाने और छिंदवाड़ा को स्वच्छ-सुंदर बनाने की शपथ दिलाई। नगर वासियों और गणमान्य नागरिकों ने इस सेवा कार्य की सराहना की।