Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Oct-2025

घर में सो रहे ग्रामीण की हत्या जांच में जुटी पुलिस अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश : पांच आरोपी गिरफ़्तार घर पर संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरवाही में अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग पिरम सिंह पिता चैतू सिंह नेताम 65 वर्ष की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।बिरसा थाना प्रभारी रेवल सिंह बरड़े ने बताया कि पिरम सिंह अपने निर्माणाधीन पीएम आवास में रविवार की रात्रि में सोया हुआ था। अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि में ही उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। सोमवार की सुबह पिरम सिंह के बेटे ने उसका लहुलुहान शव देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस नेअज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बालाघाट जिले की वारासिवनी और किरनापुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दोनों थानों की पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। किरनापुर पुलिस ने 26 सितंबर को ग्राम सिवनीकला में हुई चोरी के मामले में कुंदन बनोटे जितेंद्र गौतम और प्रदीप कुम्हरे को पकड़ा जिनसे दो लाख रुपए के जेवर जब्त किए गए। तीनों आदतन अपराधी हैं जिन पर कई केस दर्ज हैं। वहीं वारासिवनी पुलिस ने फूलचंद ठाकरे के घर हुई चोरी में भंडारा के अनिल बोरकर और दिल्ली निवासी अक्षय गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में चोरी की वारदातें कबूल कीं। पुलिस अब माल की बरामदगी में जुटी है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर १३ बूढ़ी निवासी ४२ वर्षीय अधेड़ की रविवार की शाम में घर पर ही कमरे में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिसकी सूचना कोतवाली थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक नितिन पिता कपूरचंद मेश्राम का शव बरामद कर पंचनामा कर सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामला संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। जिसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और इनकी कोई संतान नहीं थी। मृतक अपने माता-पिता के साथ रहता था। १२ अक्टूबर को मृतक घर में ही था जिसकी शाम के समय कमरे में बिस्तर पर ही मौत हो गई थी। मौत का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में सोमवार को विद्यालय की वार्षिक विज्ञान पत्रिका ज्ञानदीप २०२५ के ४१ वें अंक का विमोचन उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में म.प्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर व पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा गया कि स्कूली वार्षिक पत्रिका में साल भर की स्कूल की उपलब्धि व शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धक संदेशों एवं सुझावों का समावेश रहता है। इसमें हर वर्ष नया अपडेट किया जाता है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य शरद ज्योतिषी सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर लालबर्रा थाना परिसर में सोमवार को अस्थाई फटाका संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार लालबर्रा आकाश अग्रवाल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) वारासिवनी अभिषेक चौधरी और थाना प्रभारी लालबर्रा सुनील चतुर्वेदी ने उपस्थित रहकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अभिषेक चौधरी ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि इस वर्ष केवल फटाका लाइसेंसधारी ही फटाका दुकान का संचालन कर पाएंगे। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि बिना लाइसेंसधारी फटाका विक्रय करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।