Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Oct-2025

दीपावली-छठ पर हवाई किराया बढ़ाने वालों पर सख्ती दीपावली और छठ सीजन में हवाई यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने 1700 से ज्यादा एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का ऐलान किया है। इनमें सबसे ज्यादा 730 फ्लाइट्स इंडिगो की होंगी। रविवार को DGCA के साथ हुई बैठक में तय किया गया कि हाई डिमांड रूट्स पर एयरलाइंस मनमाने ढंग से किराया नहीं बढ़ा सकेंगी। मंत्रालय की निगरानी में किराए को नियंत्रण में रखा जाएगा। 📈 सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 350 अंकों की बढ़त के साथ 81550 के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 100 अंकों से ऊपर चढ़कर 25000 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़त रही जबकि ऑटो FMCG फार्मा और मेटल सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई। 💰 टाटा कैपिटल का IPO लॉन्च टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी टाटा कैपिटल का IPO आज 6 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। यह 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी 15512 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इससे पहले 135 एंकर निवेशकों से 4641 करोड़ रुपए की फंडिंग मिल चुकी है। यह इस साल का सबसे बड़ा IPO है। 🚗 टोल टैक्स पर नया नियम: UPI से सस्ता कैश पर दोगुना चार्ज सरकार ने टोल टैक्स भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। अब जिनके पास फास्टैग नहीं होगा उन्हें UPI से पेमेंट करने पर केवल 1.25 गुना टोल देना होगा। लेकिन कैश पेमेंट करने पर पहले की तरह दोगुना चार्ज लगेगा। यह नया नियम 15 नवंबर से लागू होगा। ट्रांसपोर्टर्स ने इस फैसले का स्वागत किया है क्योंकि इससे ड्राइवरों पर अतिरिक्त बोझ कम होगा। 💹 बिटकॉइन का नया रिकॉर्ड क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसकी कीमत पहली बार ₹1.10 करोड़ के पार पहुंच गई है। पिछले एक साल में बिटकॉइन की वैल्यू लगभग दोगुनी हो चुकी है। 2009 में जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी कोई वैल्यू नहीं थी। 2010 में यह 0.10 डॉलर पर ट्रेड हुआ था और अब यह दुनिया की सबसे महंगी डिजिटल करेंसी बन चुकी है।