Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
04-Oct-2025

अब एक दिन में क्लियर होगा चेक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम आज (4 अक्टूबर) से लागू हो गया है। इसके तहत चेक जमा करने के बाद अमाउंट कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में आ जाएगा। पहले इसमें 2 दिन तक का समय लगता था नया सिस्टम कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट है। इसमें बैंक चेक को स्कैन करेंगे प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर दिया जाएगा। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में होगा इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 27 सितंबर को सोना 113262 रुपए पर था जो अब (4 अक्टूबर) को 116954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3692 रुपए बढ़ी है। बैंक छोटे शहरों-ग्रामीण इलाकों में बढ़ा रहे ATM की संख्या: डिजिटल भुगतान के बढ़ते इस्तेमाल और महानगरों व बड़े शहरों में ATM चलाने की बढ़ती लागत के चलते बैंक रणनीति बदल रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में ATM का उपयोग घट रहा है और मेंटेनेंस महंगा हो गया है ऐसे में बैंक छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में ATM पर जोर दे रहे हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि शहरी ATM से आय लागत के मुकाबले कम है। 6×8 वर्ग फीट के एटीएम स्पेस का किराया 40000 रुपए तक पहुंच जाता है। सेंसेक्स 223 अंक चढ़कर 81207 के स्तर पर बंद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 81207 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 57 अंक चढ़कर 24894 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स में तेजी और 15 शेयर्स में गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी में 150 अंक की रिकवरी आई टाटा कैपिटल ने 135 एंकर इन्वेस्टर्स से ₹4641 करोड़ जुटाए टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल का IPO 6 अक्टूबर को ओपन होने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने 3 अक्टूबर को 135 एंकर निवेशकों से 4641.8 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का यह इश्यू 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।