विजया दशमी पर भव्य दशहरा समारोह की तैयारियां पूर्ण जय वीर महावीर की जय घोष के साथ निकलेगा चल समारोह तीन माह बाद खुला कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों ने किए वन्य प्राणियों के दीदार सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की बढ़ाई जाए सीट युवाओं ने प्रदेश सरकार से की मांग गोंदिया जिले में इस वर्ष भी विजया दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर गुरुवार को उत्कृष्ट स्कूल मैदान में रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। आयोजन समिति *महावीर सेवा दल* ने व्यापक तैयारियां की हैं। शाम 5 बजे गोंदिया रोड स्थित श्रीराम मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और पवनपुत्र हनुमान की झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण तुषार उपाध्याय होंगे जो अष्टधातु से निर्मित 40 किलो वजनी हनुमान मुकुट धारण कर पूरे शहर का भ्रमण करेंगे। बाहर से आई नृत्य-झांकियां और बैंड भी लोगों का मन मोहेंगे। प्रशासन और समिति पदाधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। तीन माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 1 अक्टूबर से कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। मानसून के दौरान जुलाई से बंद रहने वाला यह पार्क अब एक बार फिर देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार हो गया है। पहले दिन ही केन्या और दुबई से आए विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ कोलकाता बिहार और मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यटकों ने रोमांचक सफारी का आनंद लिया। पार्क प्रबंधन ने प्रवेश द्वार पर सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सफारी के दौरान पर्यटकों ने हिरण बारहसिंगा गौर और अन्य वन्य प्राणियों को नजदीक से देखने का अनुभव लिया। हर साल की तरह इस बार भी पर्यटक कान्हा की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से मंत्रमुग्ध हो उठे। जिले के लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम चौरिया में मंगलवार की रात सर्पदंश की दर्दनाक घटना हुई। घर में जमीन पर सो रही जमना बाई पति ज्ञानसिंह उईके और उनकी बहु जयवंती पति सोनेलाल वरकड़े को जहरीले सर्प ने डस लिया। गंभीर अवस्था में दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही 55 वर्षीय जमना बाई की मौत हो गई। वहीं बहु जयवंती का इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 सितंबर को लांजी क्षेत्र के ग्राम कुलपा में सांप के डंसने से पिता और दो मासूम पुत्र पीड़ित हुए थे जिनमें दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में लगातार सर्पदंश की घटनाओं से दहशत का माहौल है। जिले में नर्सिंग की तैयारी कर रहे युवाओं ने सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की सीट बढ़ाने की मांग की है। ताकि सभी युवा वर्ग इन कॉलेजों में प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवार सकें। बुधवार को इन युवाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने बताया कि प्रदेश में 22 सरकारी नर्सिंग कॉलेज है लेकिन इनमें से कुछेक कॉलेजों में ही चॉइस फिलिंग का ऑप्शन रखा है। इस कारण आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के युवाओं को सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। निजी कॉलेजों का शुल्क अधिक होता है। गरीब तबके के युवा ऐसे कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शारदीय नवरात्रि अवसर पर मॉयल लिमिटेड सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति उकवा के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय नॉक आउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 1 अक्टूबर महानवमी के दिन खेला गया। मुकाबले में केरल पुलिस और कटक उड़ीसा की टीमें आमने-सामने रहीं। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं जिसके बाद ट्रायब्रैकर से परिणाम निकाला गया। रोमांचक संघर्ष में केरल पुलिस ने 4-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम कटक को 55 हजार 500 रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कटंगी विधायक एवं मप्र फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव पारधी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों का स्वागत आदिवासी गोंडी नृत्य से किया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा 3 अक्टूबर को नगर में जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाएगा। जिसकी शुरुआत जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई के साथ की जाएगी। जामा मस्जिद के इमाम शाम करीब 6.15 बजे जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई करेंगे। सलातो सलाम के बाद नगर गश्त के लिए जुलूस रवाना होगा। जो विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों का गश्त करते हुए पुन: जामा मस्जिद चौक पहुंचेगा। अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर मोहम्मद फारुख ने बताया कि चांद की 11 तारीख को जुलूस ए मोहम्मदी की तर्ज पर जुलूस ए गौसिया नगर में निकाला जाएगा।