Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
30-Sep-2025

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली। सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 450 अंक गिरकर 80200 के आस-पास कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी डे हाई से 130 अंक टूटकर 24600 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 लाल निशान पर हैं। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80650 तक गया था। सेक्टोरल इंडेक्स में PSU बैंक मेटल IT फार्मा और ऑयल-गैस में तेजी है वहीं मीडिया ऑटो रियल्टी और FMCG सेक्टर दबाव में हैं। GST घटने से कार बिक्री में उछाल नवरात्र और दशहरा के मौके पर कंज्यूमर मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है। GST में कटौती का सीधा असर बिक्री पर पड़ा है। 22 से 28 सितम्बर के बीच कारों की बिक्री 133% तक बढ़ी है। वहीं साबुन पेस्ट और बिस्किट जैसी FMCG प्रोडक्ट्स की बिक्री में 20% तक का इजाफा हुआ है। कंपनियों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में इस बार ज्यादा खरीदारी हो रही है। मारुति हुंडई और टाटा मोटर्स ने बताया कि उनकी बिक्री 100-133% तक बढ़ चुकी है। जनरल रिजर्वेशन टिकट पर नया नियम कल यानी 1 अक्टूबर से रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। IRCTC वेबसाइट और एप पर बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार OTP से ही टिकट बुक होंगे। इस कदम से फर्जी आईडी और टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी। अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है तो बुकिंग प्रक्रिया आसान होगी। वहीं रेलवे काउंटरों पर टिकट बुकिंग का पुराना शेड्यूल पहले की तरह ही जारी रहेगा। सहारा की प्रॉपर्टी खरीदेगा अडाणी ग्रुप सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र की अंबी वैली और लखनऊ की सहारा सिटी समेत 88 प्रॉपर्टीज अडाणी ग्रुप को बेचने की इजाजत मांगी है। यह मामला 14 अक्टूबर को कोर्ट में सुना जाएगा। सहारा का कहना है कि इस डील से अच्छी रकम मिलेगी जिससे निवेशकों का बकाया चुकाने में मदद होगी। अब तक सहारा करीब 16000 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचकर सेबी के सहारा रिफंड अकाउंट में जमा कर चुका है।