Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Sep-2025

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी 6 आदिवासी समुदाय सड़कों पर उतरे टाइटल - BJP प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 28 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्‌ठी लिखी जिसमें पूर्व ABVP नेता की TV पर बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जिक्र है। लेटर में कहा गया कि BJP प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा। दरअसल केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा पर लाइव बहस चल रही थी। इस दौरान भाजपा की तरफ से बोलने आए पूर्व ABVP नेता प्रिंटू महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। 6 आदिवासी समुदाय सड़कों पर उतरे असम इन दिनों अपने मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का मातम मना रहा है। हर घर शोक में डूबा है लेकिन यहां की सरकार एक नई चुनौती का तनाव महसूस कर रही है। यह तनाव है यहां की 6 आदिवासी जनजातियों का। बीते 10 दिन में असम का मटक समुदाय सड़कों पर है। मटक समुदाय दो बड़ी रैलियां कर चुका है। हर बार 30 से 40 हजार आदिवासी हाथ में मशाल लेकर सड़कों पर उतरे हैं। रैली डिब्रूगढ़ में हुई लेकिन इसकी धमक गुवाहाटी समेत पूरे राज्य में महसूस की गई। एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी तमिल सिनेमा के एक्टर विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चेन्नई पुलिस को रविवार रात कॉल में बताया गया कि घर में बम रखा है। पुलिस ने तुरंत एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाई और बम स्क्वॉड ने तलाशी ली। हालांकि अब तक विस्फोटक मिलने की खबर नहीं है। उधर विजय की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है। सुरक्षा घेरे में दो मृतकों का अंतिम संस्कार लेह में रविवार को कर्फ्यू का पांचवां दिन। पहले लगा कि कर्फ्यू में ढील होगी तो लोग खुलकर बात कह पाएंगे पर गिनती के ही लोग बाहर निकले हैं। हर तरफ सन्नाटा। सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बावजूद शांति बनी हुई है। 24 सितंबर की हिंसा में 3 युवा और 46 वर्षीय एक पूर्व सैनिक सेवांग थार्चिंग मारे गए। खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर दुबई में रविवार को एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाइयां। महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई। इनमें नासिक जिले में 4 धाराशिव और अहिल्यानगर में दो-दो और जालना और यवतमाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। नेपाल के बाद पेरू में Gen-Z प्रदर्शन नेपाल के बाद अब दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के Gen-Z भ्रष्टाचार को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। 27 सितंबर को राजधानी लीमा में हजारों युवाओं ने राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ते के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। चीन के पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा चीन के पूर्व कृषि तांग रेजजियान को रविवार को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा सुनाई गई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार तांग को 2007 से 2024 तक अलग-अलग पदों पर रहते हुए 317.3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और संपत्ति रिश्वत के रूप में ली। हालांकिउन्हें दो साल की मोहलत दी गई है।