Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Sep-2025

शेयर बाजार में तेजी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 80850 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 130 अंक बढ़कर 24780 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज हुई है। मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की बढ़त रही वहीं ऑटो आईटी मीडिया फार्मा रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी आई। केवल एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक आज से शुरू हो गई है। यह बैठक 1 अक्टूबर तक चलेगी और इसी दिन लिए गए फैसलों का ऐलान होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दरों में 0.25% यानी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है। इससे लोन की ब्याज दरें कम होंगी और आम लोगों व कारोबारियों को राहत मिल सकती है। IPO का मौका आज से तीन कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए खुले हैं। इनमें ग्लॉटिस लिमिटेड फैबटेक टेक्नोलॉजीज और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स शामिल हैं। ग्लॉटिस का लक्ष्य 307 करोड़ रुपए जुटाने का है वहीं फैबटेक 230.35 करोड़ और ओम फ्रेट 122.31 करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं। इन आईपीओ में न्यूनतम निवेश राशि ₹14325 तय की गई है। जनधन अकाउंट री-केवाईसी की डेडलाइन नजदीक प्रधानमंत्री जन धन योजना के अकाउंट की री-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। सरकार ने साफ किया है कि अगर अकाउंट धारक समय पर केवाईसी अपडेट नहीं करेंगे तो बैंक उनका अकाउंट बंद कर सकता है। ऐसे में जिन लोगों का अकाउंट इस योजना के तहत है उन्हें अगले 3 दिनों में री-केवाईसी कराना अनिवार्य है। टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू में बड़ी गिरावट देश की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते 2.99 लाख करोड़ रुपए घट गया है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है जिसकी वैल्यू ₹97598 करोड़ कम होकर ₹10.49 लाख करोड़ रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी ₹40462 करोड़ घटा है। इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका की H-1B वीजा पॉलिसी में बदलाव और दवाओं पर 100% टैरिफ बताई जा रही है।