Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-Sep-2025

सोना-चांदी की रिकॉर्ड तेजी पिछले 9 महीनों में सोने में 49% और चांदी में 60% की बड़ी तेजी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि सोने की कीमत अगले साल तक 5000 डॉलर प्रति औंस यानी करीब 1.55 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। बैंक का कहना है कि वैश्विक जियो-पॉलिटिकल टेंशन और आर्थिक अनिश्चितता इसकी बड़ी वजह है। PM मोदी लॉन्च करेंगे BSNL 4G प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च करेंगे। पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर तैयार यह नेटवर्क देशभर के 98 हजार साइटों पर रोलआउट होगा। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो अपनी टेलिकॉम टेक्नोलॉजी खुद तैयार करते हैं। अभी तक जियो एयरटेल और वीआई 4G और 5G नेटवर्क की सेवाएं दे रहे हैं। टाटा कैपिटल का IPO 6 अक्टूबर से टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल 6 अक्टूबर को अपना IPO लेकर आ रही है। कंपनी इस इश्यू से करीब 16400 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है जो 2025 का सबसे बड़ा इश्यू होगा। इस IPO में 47.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे जिनमें 21 करोड़ फ्रेश इश्यू और 26.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल शामिल होंगे। कंपनी का पोस्ट-मनी वैल्यूएशन करीब 1.46 लाख करोड़ रुपए आंका जा रहा है। ट्रम्प का माइक्रोसॉफ्ट पर हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने माइक्रोसॉफ्ट से ग्लोबल अफेयर्स प्रेसिडेंट लिसा मोनाको को बर्खास्त करने की मांग की है। ट्रम्प ने उन्हें भ्रष्ट और ट्रम्प विरोधी बताते हुए नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा करार दिया। उनका कहना है कि मोनाको की पिछली सरकारी भूमिकाएं अमेरिका की सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर सकती हैं। माइक्रोसॉफ्ट के अमेरिकी सरकार से बड़े कॉन्ट्रैक्ट होने के चलते यह मुद्दा और भी संवेदनशील माना जा रहा है।w