Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-Sep-2025

धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा ने अपने तलाक और एलिमनी के दावों पर पहली बार खुलकर बात की है। रियलिटी शो राइज एंड फॉल में उन्होंने कहा कि उनका और युजवेंद्र चहल का तलाक आपसी सहमति से हुआ है और एलिमनी को लेकर फैली अफवाहें पूरी तरह गलत हैं। धनश्री ने कहा कि यह बातें उन्हें बहुत बुरी लगीं लेकिन वह हमेशा चहल की इज्जत करेंगी। शिल्पा शेट्टी पर अफवाहें झूठी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लीगल टीम ने साफ किया है कि राज कुंद्रा से 15 करोड़ रुपए मिलने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि ये अफवाहें जानबूझकर उनकी इमेज खराब करने के लिए फैलाई गई हैं। टीम ने चेतावनी दी कि फर्जी खबर फैलाने वालों पर आपराधिक और सिविल कार्रवाई की जाएगी। जिबरान खान के कैफे में धोखाधड़ी कभी खुशी कभी ग़म फेम एक्टर जिबरान खान ने अपने ही कैफे के मैनेजर पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार मैनेजर अजय सिंह रावत ने रोजाना की कमाई बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी निभाने के बजाय करीब 34.99 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सलमान खान का दर्दनाक किस्सा लिरिसिस्ट समीर अनजान ने खुलासा किया कि फिल्म तेरे नाम के सेट पर सलमान खान ऐश्वर्या राय को याद कर अक्सर रोते थे। गाने क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती को शूट करने से पहले वह हिमेश रेशमिया से इसे सुनते और आंसू बहाते थे। समीर के मुताबिक यह गाना सलमान के निजी दर्द से गहराई से जुड़ा हुआ था। अशनीर ग्रोवर को बिग बॉस का ऑफर शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 19 के लिए मिला एक कथित इनवाइट मेल शेयर किया है। उन्होंने मजाक में लिखा कि “सलमान भाई से पूछ लो मैं तब तक फ्री हो जाऊंगा।” हालांकि यह मेल असली है या फेक इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। अशनीर ने इसे मास-मेल बताते हुए कहा कि इस गलती से किसी की नौकरी जा सकती है।