शेयर बाजार में गिरावट आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 80760 पर और निफ्टी 110 अंक गिरकर 24770 पर आ गया। फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव दिखा और दिग्गज कंपनियों के शेयर 4% तक टूटे। इसकी बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान है। 🔻 ट्रम्प का टैरिफ झटका डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 1 अक्टूबर 2025 से 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा उत्पादन कर रही हैं। भारत अमेरिका को 30% दवाएं एक्सपोर्ट करता है जिससे भारतीय फार्मा कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता है। 🔻 PF का पैसा ATM से EPFO की नई सर्विस EPFO 3.0 अब अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इसके तहत कर्मचारी ATM से सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे। दिवाली से पहले यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। 10-11 अक्टूबर को होने वाली CBT मीटिंग में इस पर चर्चा होगी। 🔻 रिलायंस का बड़ा निवेश रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सरकार के साथ ₹40000 करोड़ का समझौता किया है। इसके तहत नागपुर और कुरनूल में इंटीग्रेटेड फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी। यह समझौता दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 इवेंट में हुआ। 🔻 चांदी- सोना भाव आज चांदी की कीमत ₹2951 बढ़कर ₹137040 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। वहीं सोना ₹235 सस्ता होकर ₹113349 प्रति 10 ग्राम पर आ गया।