सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट शेयर बाजार में आज यानी 25 सितंबर को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर 81600 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 30 अंक टूटकर 25050 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी दर्ज की गई। ऑटो आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा गिरे जबकि एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 📌 सोने की कीमतों में उछाल मांग बरकरार त्योहारी सीजन के बीच सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। बुधवार को देशभर में 24 कैरेट सोना 1.13 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट जेवराती सोना भी 1.04 लाख रुपए से ऊपर निकल गया। इसके बावजूद ग्राहकों का उत्साह बरकरार है। ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज में छूट पुराने गहनों के एक्सचेंज ऑफर और 9 व 14 कैरेट में डिजाइनर ज्वेलरी पेश कर रहे हैं। 📌 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश इनकम टैक्स पोर्टल की खामियों से जुड़ी याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने अहम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने टैक्स ऑडिट की डेडलाइन 31 अक्टूबर तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश जोधपुर टैक्स बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया। कोर्ट ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को इसके लिए अधिसूचना जारी करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। 📌 रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट ने 78 दिन के प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दी है। इसके लिए 1866 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है जिससे करीब 10.91 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। हर कर्मचारी को अधिकतम 17951 रुपए बोनस मिलेगा। इस योजना का फायदा ट्रैक मेंटेनर लोको पायलट स्टेशन मास्टर टेक्नीशियन और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारियों को मिलेगा। 📌 फोनपे का IPO जल्द डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे जल्द ही शेयर बाजार में उतर सकती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट फाइल कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी करीब 13310 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। फोनपे ने इसे कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किया है इसलिए डिटेल्स फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई हैं। अनुमान है कि यह आईपीओ 15 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर आएगा।