Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
24-Sep-2025

पेटीएम मनी-जियोब्लैकरॉक ने लॉन्च किया भारत का पहला AI इक्विटी फंड पेटीएम मनी ने जियोब्लैकरॉक की पार्टनरशिप में देश का पहला सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) फंड लॉन्च किया है। इस फंड में रिटेल निवेशक न्यूनतम ₹500 से SIP या लम्पसम निवेश शुरू कर सकते हैं। यह फंड सिर्फ पेटीएम मनी एप पर उपलब्ध है। ब्लैकरॉक के SAE मॉडल के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग कंज्यूमर ट्रांजैक्शंस और सर्च एक्टिविटी जैसे डेटा का इस्तेमाल कर कंपनियों का विश्लेषण किया जाएगा। सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट ऑटो और IT शेयरों में दबाव हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 81800 पर और निफ्टी 80 अंक फिसलकर 25100 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान पर हैं। खासकर ऑटो IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स टेक महिंद्रा और एयरटेल के शेयर नीचे गिरे हैं। नवरात्रि के पहले दिन कार बिक्री का नया रिकॉर्ड देश की तीन बड़ी ऑटो कंपनियों—मारुति हुंडई और टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 51 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। GST दरें घटने और फेस्टिव डिस्काउंट की वजह से कारों के दाम 4 साल पहले के स्तर पर पहुंच गए जिससे ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। मारुति ने 30 हजार कारें बेचकर 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा हुंडई ने 11 हजार गाड़ियां बेचकर 5 साल का रिकॉर्ड बनाया वहीं टाटा मोटर्स ने पहली बार एक दिन में 10 हजार कारें डिलीवर कीं। सोना-चांदी के दाम ऑलटाइम हाई पर सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹2159 बढ़कर ₹114314 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी ₹2398 महंगी होकर ₹135267 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लगातार बढ़ते दामों से निवेशक और ज्वेलरी बाजार में हलचल बनी हुई है।