आज से बहुत कुछ होगा सस्ता दाम नहीं घटाए तो दुकानदार पर एक्शन आज से GST की नई दरें लागू आज यानी 22 सितंबर से घी पनीर और कार खरीदने से लेकर AC खरीदना भी सस्ता हो गया है। सरकार ने 3 सितंबर को GST में कटौती का ऐलान किया था जो आज से लागू हो गई है। अब केवल दो स्लैब में जीएसटी लगेगा- 5% और 18%। सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था। सेंसेक्स 82450 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 22 सितंबर को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82450 से स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है ये 25300 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट है। टेक महिंद्रा इंफोसिस HCL टेक TCS के शेयरों में बिकवाली के चलते 4.5% तक की गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड चढ़े हैं। दाम नहीं घटाए तो दुकानदार पर एक्शन R%सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभाग के फील्ड अफसर बाजार में अचानक निरीक्षण करेंगे। वे उन चीजों को खरीदेंगे जिनके दाम घटाने की घोषणा की गई है। यदि पाया गया कि टैक्स कटौती के हिसाब से कीमतें नहीं घटाई गईं तो दुकानदारों को मिलने वाला टैक्स क्रेडिट ब्लॉक किया जा सकता है। वैल्यू ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ी मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं 3 की वैल्यू 22095 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान SBI की वैल्यू सबसे ज्यादा 35953 करोड़ रुपए बढ़कर 7.96 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। भारती एयरटेल की वैल्यू ₹33215 करोड़ बढ़कर 11.19 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 22 और 24 सितंबर की तारीख अहम इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए 22 और 24 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दिनों के आसपास शॉर्ट-टर्म ट्रेंड चेंज हो सकता है। इसके अलावा ट्रंप की H-1B वीजा फीस हाइक ग्लोबल मार्केट के संकेत GST 2.0 लागू होने से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।