Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
20-Sep-2025

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि CBI की चार्जशीट का उनके बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने स्पष्ट किया कि CBI ने रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL) रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है लेकिन इसका उनके मैनेजमेंट गवर्नेंस वित्तीय स्थिति शेयरधारकों या कर्मचारियों पर कोई प्रभाव नहीं होगा। कंपनी ने यह जानकारी बीएसई फाइलिंग में दी। शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82626 पर आ गया वहीं निफ्टी 97 अंक फिसलकर 25327 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सरकारी बैंक फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी रही जबकि ऑटो FMCG मीडिया और IT शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। EPFO ने लॉन्च की नई सुविधाएं ईपीएफओ ने अपने 2.7 करोड़ से ज्यादा सक्रिय मेंबर्स के लिए तीन बड़े बदलाव किए हैं। पहला पासबुक लाइट फीचर लॉन्च किया गया है जिससे पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन को तेजी से चेक किया जा सकेगा। दूसरा नौकरी बदलने वालों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। तीसरा पीएफ विड्रॉल क्लेम्स को जल्दी निपटाने के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस में सुधार किया गया है। इन बदलावों की जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी। सोना सस्ता चांदी महंगी कीमती धातुओं के बाजार में आज सोने के दाम गिरे जबकि चांदी महंगी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 392 रुपए सस्ता होकर 109775 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी 900 रुपए बढ़कर 128000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।