Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
18-Sep-2025

हरियाणा में मोबिक्विक एप से निकाले गए 40 करोड़ रुपए हरियाणा की गुरुग्राम बेस्ड डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक के खाते से सिक्योरिटी चेक डिसेबल होने के बाद यूजर्स ने अवैध तरीके से 40 करोड़ रुपए निकाल लिए। इस गड़बड़ी के चलते नूंह पलवल और गुरुग्राम में कई लोग रातों-रात लखपति बन गए। कंपनी ने अब तक 2500 खाते फ्रीज कर दिए हैं और नूंह के लघु सचिवालय में रिकवरी कैंप लगाया है। रकम वापस न करने वालों पर FIR दर्ज होगी। पुलिस ने अब तक नूंह के 5 और पलवल के 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आईटी शेयरों में बढ़त सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 83000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 90 अंक ऊपर 25400 पर है। आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है जहां इंफोसिस विप्रो और एचसीएल टेक 1% से ज्यादा चढ़े। मेटल शेयरों में मामूली गिरावट रही। इसी बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 0.25% की ब्याज दर कटौती की है जिससे अब दरें 4.00% से 4.25% के बीच हो गई हैं। जन धन अकाउंट की री-केवाईसी 30 सितंबर तक जरूरी प्रधानमंत्री जन धन योजना को 10 साल पूरे हो गए हैं। RBI के नियमों के अनुसार 10 साल बाद अकाउंट की केवाईसी अपडेट करना जरूरी होता है। सरकार ने सभी अकाउंट होल्डर्स को 30 सितंबर तक री-केवाईसी कराने को कहा है। ऐसा न करने पर बैंक अकाउंट बंद किया जा सकता है। भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट लगातार तीसरे महीने घटा भारत का अमेरिका को निर्यात अगस्त महीने में 16.3% घटकर 58816 करोड़ रुपए रह गया। यह लगातार तीसरा महीना है जब एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज हुई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ इसका मुख्य कारण है। हालांकि दवाईयां और स्मार्टफोन जैसे उत्पादों पर टैरिफ नहीं लगा है लेकिन अन्य सेक्टर दबाव में हैं। GST-2.0 का असर मारुति कारों के दाम घटे GST रेट्स में बदलाव का असर अब ऑटो सेक्टर पर दिख रहा है। मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में ₹1.11 लाख तक की कटौती कर दी है। इसमें छोटी कारों से लेकर SUV तक सभी शामिल हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। ऑल्टो K10 के टॉप-एंड VXI+ पेट्रोल वैरिएंट पर ₹52000 और VXI CNG वैरिएंट पर ₹53000 की कटौती की गई है।