पीएम मोदी के जन्मदिन पर फिल्मी सितारों की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री से भी बधाइयों का तांता लग गया। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दीं वहीं कंगना रनोट ने मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने भारत का मस्तक विश्व पटल पर ऊंचा किया है। हेमा मालिनी ने पूरे परिवार की ओर से उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। मोदी के जन्मदिन पर फिर रिलीज होगी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ पीएम मोदी के जन्मदिन पर 2018 की नेशनल अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म ‘चलो जीते हैं’ एक बार फिर रिलीज होगी। यह फिल्म पीएम मोदी के बचपन और स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित कहानी पर आधारित है। फिल्म का संदेश है कि वही सच्चा जीवन जीता है जो दूसरों के लिए जीता है। ऑस्कर विनर डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से हॉलीवुड शोक में डूब गया। लियोनार्डो डिकैप्रियो जेन फोंडा डोनाल्ड ट्रम्प और भारतीय स्टार्स अनिल कपूर व प्रियंका चोपड़ा ने भी गहरा दुख जताया। रेडफोर्ड न सिर्फ बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर थे बल्कि पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों के बड़े समर्थक भी रहे। एक्ट्रेस नफीसा अली को दोबारा कैंसर एक्ट्रेस नफीसा अली ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्हें दोबारा कैंसर हो गया है और अब यह चौथे स्टेज में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार सर्जरी संभव नहीं है लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी से बेहद प्यार है। नफीसा अली को 2018 में पेरिटोनियल कैंसर हुआ था और 2019 में वे ठीक हो गई थीं। पवन सिंह और धनश्री वर्मा का फ्लर्टिंग वीडियो वायरल भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह रियलिटी शो राइज एंड फॉल में अपनी मस्ती और अंदाज से चर्चा में हैं। शो के प्रोमो में पवन सिंह युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से फ्लर्ट करते नजर आए। पवन सिंह ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि वह लिपस्टिक के साथ बिंदी भी लगाएं। जवाब में धनश्री ने वादा किया कि अगर शो में टिक गईं तो इंडियन ड्रेस और बिंदी पहनेंगी।