Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Sep-2025

📌 शेयर बाजार में जोरदार तेजी आज 12 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 81900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंक चढ़कर 25100 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर हैं जबकि सिर्फ 4 में गिरावट आई है। बैंकिंग ऑटो और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई। इसी बीच आज अर्बन कंपनी डेव एक्सीलरेटर और श्रृंगार हाउस के मेनबोर्ड IPO में आवेदन करने का आखिरी दिन है। 📌 महंगाई के आंकड़े आज शाम जारी होंगे अगस्त में रिटेल महंगाई जुलाई के 1.6% से बढ़कर 2.2% तक पहुंचने का अनुमान है। इसकी वजह कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी बताई जा रही है। महंगाई के आधिकारिक आंकड़े शाम 4 बजे जारी होंगे। जुलाई में खाने-पीने के सामान की महंगाई घटकर माइनस 1.76% हो गई थी। RBI का लक्ष्य महंगाई को 4% ±2% की सीमा में रखना है। 📌 ऑनलाइन गेमिंग कंपनी जूपी ने 30% कर्मचारियों की छंटनी की ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी ने भारत में 30% यानी करीब 170 कर्मचारियों की नौकरी खत्म कर दी है। कंपनी अब फैंटसी गेमिंग की बजाय सोशल गेम्स और शॉर्ट वीडियो कंटेंट पर ध्यान देगी। CEO दिलशेर सिंह मल्ही ने कहा कि नए नियमों की वजह से छंटनी जरूरी हो गई। कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन मुआवजा और 6 महीने तक का वित्तीय सहयोग देने का आश्वासन दिया है। 📌 इंफोसिस लाएगी 18000 करोड़ का बायबैक आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने 18000 करोड़ रुपए का बायबैक प्लान पेश किया है। कंपनी 1800 रुपए प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी। यह इंफोसिस के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा जो कंपनी की कुल शेयर कैपिटल का 2.4% हिस्सा कवर करेगा। यह 2022 के बाद से पहला और 1993 में लिस्टिंग के बाद से पांचवां बायबैक है। 📌 दिवाली से पहले PF निकालने की नई सुविधा केंद्र सरकार दिवाली से पहले EPFO सब्सक्राइबर्स को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। 10-11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में PF का पैसा सीधे ATM से निकालने की सुविधा पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा न्यूनतम मासिक पेंशन को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500-2500 रुपए करने पर भी चर्चा होगी। EPFO जल्द ही अपनी नई डिजिटल सेवा ‘EPFO 3.0’ लॉन्च करेगा जिससे पैसा निकालना क्लेम करना और जानकारी अपडेट करना आसान होगा।