Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Sep-2025

4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने ISIS मॉड्यूल का खुलासा करते हुए कई राज्यों में छापेमारी के बाद 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकियों के पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान भी बरामद हुए हैं पुलिस सूत्रों ने बताया कि 5 संदिग्धों में दो दिल्ली से और एक-एक मध्य प्रदेश तेलंगाना के हैदराबाद और झारखंड के रांची से है। रांची से ग्रुप का हेड अशरफ दानिश और दिल्ली से आफताब सूफियान नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है। RSS चीफ मोहन भागवत का आज 75वां जन्मदिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का आज 75वां जन्मदिन है। पीएम मोदी ने भागवत को बधाई देते हुए एक संदेश लिखा है। जिसमें लिखा है कि वे एक असाधारण व्यक्ति हैं जिन्होंने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा मोदी ने लिखा- हम स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि हमारे पास मोहन भागवत जी जैसे दूरदर्शी और परिश्रमी सरसंघचालक हैं जो ऐसे समय में संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं। मथुरा-वृंदावन के आधे इलाके में बाढ़ देश के उत्तरी राज्यों में बारिश के कारण हालात अभी भी खराब हैं। हरियाणा के सिरसा में हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन में बुधवार को फिर कटाव शुरू हो गया। ड्रेन में करीब 50 फीट चौड़ी दरार आ गई जिससे 300 एकड़ फसल डूब गई उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद गंगा यमुना समेत नदियों में पानी बढ़ गया है। हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद मथुरा और वृंदावन में 50% इलाका बाढ़ की चपेट में है चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम से भारत प्रत्यर्पण (एक्सट्राडिशन) की कार्यवाही 15 सितंबर को शुरू होगी। ये जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने दी है। चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ ₹13850 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है मामले की सुनवाई बेल्जियम के फेडरल कोर्ट में होगी। पंजाब के 92 लोग नेपाल में फंसे पंजाब के अमृतसर से निकला 92 यात्रियों का जत्था नेपाल में हालात बिगड़ने के बीच फंसा हुआ है। कर्फ्यू आगजनी और प्रदर्शन की घटनाओं के बीच जत्था रात के समय नेपाल के बॉर्डर तक पहुंचा है। आज कोशिश होगी कि ये जत्था बॉर्डर क्रॉस कर सुरक्षित भारत आ जाए। असम में दुकानदार ने सड़क पर कचरा डाला असम के तिनसुकिया शहर में एक किराना दुकानदार को सड़क पर कचरा फेंकना भारी पड़ गया। नगर निगम की टीम ने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदार को सबक सिखाते हुए बुलडोजर की मदद से सारा कचरा उसकी दुकान के सामने डाल दिया। काठमांडू में तीसरे दिन कर्फ्यू सुशीला कार्की अंतरिम PM बनेंगी नेपाल के काठमांडू में हिंसा के बाद गुरुवार को हालात कंट्रोल में है। इसके बाद भी आर्मी ने एहतियातन राजधानी और उससे सटे इलाकों में तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रखा है इस बीच देश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैंनेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की का अंतरिम पीएम बनना तय है। उन्हें Gen-Z और काठमांडू के मेयर बालेन शाह का समर्थन है।