Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
11-Sep-2025

शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 81550 पर और निफ्टी 30 अंक की तेजी के साथ 25000 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में और 10 लाल निशान में रहे। जहां आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली वहीं एनर्जी और FMCG शेयरों में तेजी दर्ज की गई। 📌 मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी। बेल्जियम फेडरल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी जिसमें भारत की ओर से CBI और विदेश मंत्रालय के वकील सबूत पेश करेंगे। भारत ने बेल्जियम को लिखित गारंटी दी है कि चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा और मानवीय सुविधाएं दी जाएंगी। 📌 स्टारलिंक लाएगा बिना नेटवर्क हाई-स्पीड इंटरनेट एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और स्टारलिंक मोबाइल फोन के लिए एक खास चिपसेट बना रही है। इस तकनीक से फोन सीधे सैटेलाइट से जुड़ सकेगा और बिना किसी लोकल नेटवर्क के भी हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा। मस्क ने बताया कि यह चिपसेट अगले दो साल में लॉन्च होगा और इससे टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आएगा। 📌 अनिल अंबानी पर नया केस दर्ज रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर एक और केस दर्ज हुआ है। SBI से ₹2929 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में CBI की शिकायत पर ED ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले CBI ने रिलायंस कम्युनिकेशन के ऑफिस और अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी की थी। 📌 भारत-अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर लगातार बातचीत जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच सक्रिय चर्चा हो रही है। साथ ही यूरोपीय यूनियन के साथ डील अंतिम चरण में है और न्यूजीलैंड के साथ भी बातचीत चल रही है।