रेंजर कॉलेज बालाघाट में बड़ा खुलासा: पीटी की जगह वसूली ग्राउंडमैन से करवाया जा रहा प्रशिक्षण ग्रामपंचायत आंजनबिहरी के सरपंच की अनुठी पहल* पत्रकारों के हित में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन प्रदेश के वन विभाग की प्रशिक्षण व्यवस्था में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। रेंजर कॉलेज बालाघाट जहाँ नव नियुक्त फॉरेस्ट गार्ड वनपाल और रेंजर जैसे जरूरी पदों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) होता है वहाँ पिछले लगभग सात वर्षों से नियमित पीटी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पूरे अंतराल में मैदान की सफाई करने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ग्राउंडमैन) से ही प्रशिक्षुओं को पीटी व्यायाम और यहाँ तक कि नदी में तैराकी तक सिखाई जा रही है।इस मामले पर अब राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व विधायक दरबू सिंह उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पीटी जैसी जिम्मेदार ट्रेनिंग केवल प्रमाणित पीटी शिक्षक और रेंजर की निगरानी में होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि ग्राउंडमैन का असल काम केवल मैदान की साफ-सफाई है और उसे उसी काम तक सीमित रखा जाना चाहिए। उइके ने चेतावनी दी कि यदि इस अव्यवस्था पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो यह प्रशिक्षुओं की मान-सम्मान और विभाग की छवि दोनों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। ग्रामपंचायत आंजनबिहरी के सरपंच और पठार संघर्ष समिती के संयोजक दिपक पुष्पतोडे के बारे मे।जो पुर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी भी रहे एंव वर्तमान मे राष्ट्रीय किसान-मजदुर महासंघ तिरोडी के भी अध्यक्ष है।वे हमेशा ही एक अच्छी सकारात्मक सोच के साथ मानवसेवा मे सदैव समर्पित रहते हैं।उनके द्वारा विगत 12 वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र मे सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैस्वयं उनके द्वारा 30 बार रक्तदान किया गया और कटंगी विकासखंड मे विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिबिर आयोजित किये गये।उनके द्वारा सरकारी अस्पताल बालाघाट एंव भंडारा मे ही रक्त दिया जाताजिसमे आवश्यकता होने पर जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क रक्त भी उपलब्ध होता है।पठार संघर्ष समिती के द्वारा निरंतर जनहितैषी सामाजिक मुद्दों को शासन-प्रशासन के सामने प्रयास किया गया हैजिसमें किसानों की मांग को लेकर महकेपार स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन बोनकट्टा किसान आंदोलन हो या चाहे बावनथडी नदी मे गर्मी मे पानी छोड़ने का मुद्दा होऐसे कार्य निरंतर हो रहे है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई बालाघाट ने बुधवार को जिले के पत्रकारों की समस्याओं और हितों को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया। प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रमुख रूप से पांच लाख रुपए तक की निशुल्क पत्रकार बीमा योजना किए जाने 65 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के पत्रकारों को इसका लाभ दिए जाने और आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2025 तक किए जाने की मांग रखी गई।जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने बताया कि मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ लंबे समय से पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है। पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है और उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए बीमा योजना में अधिकतम छूट और सुविधा दी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत जहां आवासहीनों के सिर पर पक्की छत और अपने खुद के घर का सपना का साकार हो रहा है। नगरपालिका बालाघाट द्वारा तीव्र गति से बिल्डिंग सहित फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है और हितग्राहियों को खुशहाली मिल रही है। 10 सितंबर को नपा सभागार में आयोजित पीएम आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम में एमआईजी एलआईजी और ईडब्यूएस श्रेणी के बुढ़ी फ्लिटर प्लांट पीएम आवास कॉलोनी में निर्मित पक्के आवासों की चाबी सौंपी गई जिससे लाभार्थी बेहद खुश हुये। आयोजित कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने बताया कि शासन के मापदण्ड के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त फ्लैट एवं आवास बनाये गये है इसमें हितग्राहियों को पक्के मकान से लाभान्वित किया गया है जो अब तक किराये के मकान में रह रहे थे जिनका कोई आवास नहीं था उनके सिर पर पक्की छत हुई है यह प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता है और हमारे शहर के लिये गौरव की बात है कि हम ऐसे परिवारों को लाभ पहुंचा रहे है।