22 सितंबर से सस्ते होंगे रोज़मर्रा के सामान 22 सितंबर से चॉकलेट बिस्किट कॉफी शैंपू और टूथपेस्ट जैसे सामान सस्ते मिल सकेंगे। सरकार ने कंपनियों को पुराने बचे हुए स्टॉक पर नई MRP स्टिकर स्टैंप या ऑनलाइन प्रिंटिंग से बदलने की अनुमति दे दी है। यह सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक या पुराना स्टॉक खत्म होने तक लागू रहेगी। नई कीमत के साथ पुराना MRP भी दिखाना अनिवार्य होगा। हाल ही में GST काउंसिल ने कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाया था जिसका फायदा अब ग्राहकों तक पहुंच सकेगा। सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 81600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 150 अंक बढ़कर 25030 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 बढ़त में हैं और 8 गिरावट में। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स TCS और L&T के शेयर चढ़े जबकि महिंद्रा मारुति और टाटा मोटर्स में गिरावट आई। IT इंडेक्स 2% से ज्यादा मजबूत हुआ है वहीं बैंकिंग फार्मा और रियल्टी सेक्टर में भी 1% तक की तेजी देखने को मिली। भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रम्प और मोदी की बातचीत होगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रेड बैरियर खत्म करने पर बातचीत करेंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत जारी है और वे अपने “अच्छे दोस्त” मोदी से चर्चा के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने भी कहा कि दोनों देशों की टीमें बेहतर डील पर काम कर रही हैं और वे सकारात्मक नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं। एप्पल ने लॉन्च किया सबसे पतला आईफोन एप्पल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अब तक का सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया है। नया iPhone Air सिर्फ 5.6 mm पतला है और इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही iPhone 17 iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी पेश किए गए हैं जिनमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने AirPods 3 Pro भी लॉन्च किया है जिसमें हार्ट रेट सेंसर और रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर मौजूद है। इसकी कीमत 25900 रुपए है। सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने और चांदी की कीमतों में आज नया रिकॉर्ड बना। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोना 1438 रुपए चढ़कर 109475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं चांदी 357 रुपए बढ़कर 124770 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। सितंबर महीने में अब तक सोना 7000 रुपए और चांदी 7198 रुपए महंगी हो चुकी है।