पूर्व PM के घर आगजनी युवाओं के प्रदर्शन के बीच 3 मंत्रियों के इस्तीफे नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाने को लेकर सोमवार से युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर तोड़-फोड़ और आगजनी की है इस बीच सरकार में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। गृह मंत्री रमेश लेखक के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि सवाल पूछने वालों का दमन करना गलत है। चुनाव वोटिंग शुरू पीएम मोदी ने पहला वोट डाला वोटों की गिनती शाम 6 बजे देश के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। संसद में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पीएम मोदी ने पहला वोट डाला एनडीए ने 68 साल के सीपी राधाकृष्णन को तो INDIA ने 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव में कुल 781 सांसद वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित होंगे। जयशंकर बोले- ट्रेड पॉलिसी निष्पक्ष और सबके फायदे वाली हो विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को ब्रिक्स समिट की इमरजेंसी वर्चुअल समिट में शामिल हुए। इस दौरान जयशंकर ने कहा- ट्रेड पॉलिसी निष्पक्ष पारदर्शी और सभी के फायदे वाली होनी चाहिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना जयशंकर ने कहा कि दिक्कतें खड़ी करने और लेन-देन को मुश्किल बनाने से कोई फायदा नहीं मिलेगा। व्यापार को हमेशा सुगम बनाना चाहिए। कुलगाम एनकाउंटर का दूसरा दिन आतंकियों की तलाश जारी कुलगाम के गुड्डर जंगलों में सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है। इस कार्रवाई में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं और सेना के दो जवान शहीद हो चुके हैं। इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते खोज अभियान को तेज कर दिया गया है दोनों आंतकवादियों की पहचान आमिर अहमद डार और रहमान भाई के रूप में हुई है। अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में आग हरियाणा के अंबाला में आज सुबह करीब 9 बजे विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में पूरे मॉल को चपेट में ले लिया। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब मॉल के आगे लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे और धुआं बाहर आने लगा। पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी बिहार के पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। मेल पर लिखा है गुरु लंगर कक्ष में 4 RDX रखे हैं। विस्फोट से पहले VVIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाले। PM बोले- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल की राजधानी यरुशलम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही कहा- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।