सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 80 अंकों की बढ़त के साथ 24850 पर पहुंच गया। आईटी मीडिया और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है। वहीं महिंद्रा जोमैटो और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 📱 एपल का बड़ा लॉन्च आज एपल आज रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क से अपना सालाना इवेंट ऑव ड्रॉपिंग आयोजित करेगा। इसमें आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होगी जिसमें सबसे पतला आईफोन शामिल है। इसके अलावा हार्ट रेट मॉनिटरिंग वाले नए एयरपॉड्स प्रो 3 और एपल वॉच सीरीज 11 भी पेश होने की उम्मीद है। इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। ⚖️ जेन स्ट्रीट बनाम सेबी अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट और भारत के मार्केट रेगुलेटर SEBI के बीच विवाद आज कोर्ट में पहुंचेगा। सेबी ने जेन स्ट्रीट पर इंडेक्स ऑप्शंस में हेरफेर कर 4844 करोड़ का अवैध मुनाफा कमाने का आरोप लगाते हुए बाजार से बैन किया था। कंपनी ने इसके खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में अर्जी दाखिल की है। 🚫 टिकटॉक बैन पर सरकार का बयान आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि भारत में टिकटॉक बैन हटाने का कोई प्लान नहीं है। हाल ही में टिकटॉक की वेबसाइट कुछ नेटवर्क पर थोड़े समय के लिए एक्सेस होने लगी थी जिससे अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया है कि टिकटॉक की वापसी की कोई योजना नहीं है। 🤝 भारत–ईयू फ्री ट्रेड वार्ता भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू हो गई है। ईयू की टीम 8 सितंबर को दिल्ली पहुंची और 12 सितंबर को कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ईयू ट्रेड कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भारत कतर न्यूजीलैंड चिली और पेरू के साथ भी फ्री ट्रेड समझौतों पर बातचीत तेज कर रहा है।