नेपाल हिंसा पर भावुक हुईं मनीषा कोइराला नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ विरोध अब हिंसा में बदल चुका है। इसमें अब तक करीब 19 लोगों की जान जा चुकी है। एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने इसे नेपाल का ब्लैक डे बताया है। उन्होंने खून से सने जूते की तस्वीर शेयर कर लिखा कि भ्रष्टाचार और न्याय की मांग करने वाली जनता की आवाज का जवाब गोलियों से दिया जा रहा है। 🎬 काजल अग्रवाल ने पढ़ी अपनी ही मौत की खबर ‘सिंघम’ फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को तब सफाई देनी पड़ी जब सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैल गई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनका एक्सीडेंट हुआ और उनकी मौत हो गई। काजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर कहा कि यह खबर पूरी तरह गलत है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की। 📺 टीवी एक्टर आशीष कपूर न्यायिक हिरासत में टीवी एक्टर आशीष कपूर पर रेप का आरोप लगा है। इसी मामले में तीस हजारी जिला अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि पीड़िता का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है जिसे हमले के दौरान छीने जाने का दावा किया गया है। 📡 बिग बॉस 19 में फिर बवाल बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जमकर बहस हो गई। भिंडी काटते समय कीड़ा निकलने पर तान्या की प्रतिक्रिया से कुनिका भड़क गईं और उन पर निजी टिप्पणी करते हुए कह दिया— तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें संस्कार नहीं दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 🎤 लंदन कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस रोकी गई लंदन में हो रहे अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट ने अचानक स्टेज की बिजली काट दी जिसके चलते अरिजीत सिंह को गाना अधूरा छोड़कर मंच से उतरना पड़ा। इसके बाद दर्शकों को भी बाहर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।