अहिंसा टेंट हाउस में धधकती रही आग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 76 जोड़ी पहलवानों ने दंगल में दिखाए दाव पेंच चक्की के पास जुआ खेलते पकड़े गए सात आरोपी हनुमान व्यायामशाला दंगल में देशभर के पहलवानों ने जमाई ताक़त रथ मे निकले झंडा मोहल्ला के महाराजा शहर के छोटी बाजार क्षेत्र में शनिवार देर रात अहिंसा टेंट सप्लायर की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान से कई फीट ऊँची लपटें उठने लगीं। अचानक हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जिसमे स्थानीय युवाओ का भी विशेष योगदान रहा जिससे आग बेकाबू नही हो पाई और आस पास की दुकान और घर सुरक्षित रहे। आगजनी की इस घटना में दुकान का रखा हुआ सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। गणेश विसर्जन उत्सव पर हर साल की तरह इस बार भी शहर में दंगल का महाआयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चले मुकाबलों में कुल 76 जोड़ी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल का आकर्षण महिला पहलवानों की भागीदारी रही जिसमे 6 महिला पहलवानों ने दांव-पेच दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। फाइनल मुकाबले में बड़ी माता व्यायामशाला के शिवा पहलवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र राशि व फल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव शंटी बेदी मुख्य अतिथि और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में जुन्नारदेव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल ने टीम के साथ ग्राम पंचायत दातला स्थित चक्की के पास संचालित जुआ फड़ पर दबिश दी। इस कार्रवाई में सात जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹6500 नगद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की गई जबकि तीन आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमान व्यायामशाला समिति के तत्वावधान में जगन्नाथ हाईस्कूल मैदान में 75वां विशाल ईनामी दंगल बड़े उत्साह से सम्पन्न हुआ। दिनभर चले दंगल में देशभर से आए नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। कुल 80 कुश्तियों में सौरभ सीहोर और राहुल चांदामेटा के बीच का फाइनल मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार गगन सागर और तृतीय पुरस्कार गांधी बालाघाट ने जीता वहीं महिला वर्ग में पूजा छिंदवाड़ा ने विजय हासिल की। आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मांगों की अहम भूमिका रही। दंगल में प्रदेश व जिले के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से आयोजन और भी भव्य बन गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर ग्राम कुंडा में विभिन्न समितियों और परिवारों ने भव्य जुलूस निकालकर गणराज को विदाई दी। इस बीच झंडा मोहल्ला समिति द्वारा रथ पर सजाई गई गणेश प्रतिमा पूरे गाँव के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रतिमा को छतरी लाइटिंग साज-बाज डी.जे. और ढोल नगाड़ों के साथ रथ पर निकाला गया जिसमें महिला पुरुष बच्चे और बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। गाँव में परंपरागत रूप से समितियों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली या अन्य साधनों से विसर्जन किया जाता है लेकिन झंडा मोहल्ला समिति की अलग पहल ने इसे खास बना दिया। खास बात यह रही कि बड़े-बड़े मंदिरों से सालाना आमदनी प्राप्त करने वाली सक्षम समितियाँ भी इतना भव्य आयोजन नहीं करतीं जबकि झंडा मोहल्ला समिति छोटे परिवारों और दैनिक मजदूरी करने वालों के सहयोग से यह आयोजन करती है। ग्रामवासियों में इस अनोखे और भव्य विसर्जन की खूब चर्चा रही और सभी ने समिति की सराहना की। महापौर ने किया ओपन जिम का लोकार्पण महापौर विक्रम अहके ने रविवार को बिरसा मुंडा कॉलोनी में लगभग 3 लाख की लागत से बने ओपन जिम और सिटिंग चेयर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। महापौर ने कहा कि पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में पार्षद संगीता सुरेश ऊईके बिरसा मुंडा सामाजिक समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे। स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ ईद मिलादुन्नबी और शिक्षक दिवस के अवसर पर इंदिरा नगर स्थित तरबियत वर्ल्ड विद्यालय में टी वर्ल्ड मल्टी विद्यालय एवं हमारा संकल्प वेलफेयर एसोसिएट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्वच्छता अपनाने और नियमित जांच कराने की अपील की।वही महापौर विक्रम अहके ने शिविर में उपस्थित होकर कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर जांच कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही मजबूत नगर और राष्ट्र की नींव रख सकता है। महापौर ने आयोजकों की पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया