रियलिटी शो में रियल खतरा बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट की गलती से हुआ गैस रिसाव बिग बॉस 19 में बड़ा हादसा टलाः टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड का वार एपिसोड के बाद किसी कंटेस्टेंट ने किचन का गैस स्टोव ऑन करके छोड़ दिया था। इससे रातभर घर में गैस लीक होती रही। स्थिति गंभीर हो सकती थी लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौजूदा कैप्टन बसीर अली इस घटना पर भड़क गए और कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई। फिलहाल सभी सदस्य सुरक्षित हैं। सलमान खान की अपीलः शो के दौरान होस्ट सलमान खान ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर चिंता जताई और दर्शकों से मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा दूसरों की मदद करता रहा है और अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर वहां के पीड़ितों की सहायता करें। सलमान ने कहा कि यह कौम सैकड़ों सालों से लंगर और सेवा भावना के लिए जानी जाती है और अब हमारी बारी है कि हम भी सहयोग करें। इब्राहिम अली खान का रैंप डेब्यूः सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में रैंप पर अपना डेब्यू किया। फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के शो में बतौर शोस्टॉपर उन्होंने ब्लैक आउटफिट में रैंप वॉक किया और सभी का ध्यान खींचा। इसी के साथ फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड 2025 में तमन्ना भाटिया रेखा और अनन्या पांडे समेत कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अभिनव कश्यप का विवादित बयानः दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को गुंडा बदतमीज और गंदा इंसान तक कह दिया। कश्यप का कहना है कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ सेलिब्रिटी पावर का इस्तेमाल करते हैं। यह बयान सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। आमिर खान बने सिंगरः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस बार एक्टिंग नहीं बल्कि अपनी सिंगिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। बर्मिंघम में आयोजित एक इवेंट में आमिर ने सुर छेड़े और दर्शकों को चौंका दिया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर वह पुराने जमाने में पैदा हुए होते तो उनके लिए किशोर कुमार या मोहम्मद रफी गाना गाते। आमिर ने यह भी माना कि हर दौर के गायक अपनी तरह से बेहतरीन होते हैं।