Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
31-Aug-2025

अखिल भारतीय आशा व मिड-डे मिल कर्मचारी महासंघ ने मांगों को लेकर आंदोलन की बनाई रणनीति अमेड़ा से सुरवाही मार्ग बदहाल ग्रामीण कृषकों में भारी आक्रोश कृष्ण मंदिर चरेगांव मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया राधाष्टमी अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ व अखिल भारतीय मिड-डे मिल कर्मचारी महासंघ की शनिवार को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शहर के गोंदिया रोड स्थित सिंधु भवन में संपन्न हुई। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में देश के करीब १० राज्यों की आशा कार्यकर्ता संघ व मिड-डे मिल संघ के पदाधिकारी शामिल हुये। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं व मिड डे मिल का कार्य करने वाली रसोईयां बहनें व स्व-सहायता समूह की समस्याओं व मांगों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं में कार्य करवाया जाता है। लेकिन समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं रसोईयां बहनों व स्व-सहायता समूह को भी तीन-तीन माह से राशि का भुगतान नहीं किया जाता है। ऐसे में मिड-डे मिल का कार्य संचालित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथरवाड़ा निवासी ३० वर्षीय युवक की कीटनाशक के असर से तबियत बिगडऩे पर ईलाज दौरान अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजीत कपड़ा दुकान में खेती किसानी का कार्य करता था। २८ अगस्त की दोपहर करीब ३ बजे खेत में दवा का छिडक़ाव करने गया था। शाम को घर वापस लौटा इसके कुछ देर बाद वह उल्टी करने लगा और तबियत बिगडऩे लगी। उल्टी से कीटनाशक की गंध आने पर शीघ्र परिजनों ने अजीत को उपचार के लिये शहर के जैन हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती किया गया। युवक ने ३१ अगस्त की सुबह करीब १० बजे ईलाज दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। शहरीय क्षेत्र से करीब ६ किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत अमेड़ा में अमेड़ा से सुरवाही सुदुर मार्ग की हालत जर्जर होने से कृषकों को अपने खेतों में जाने एवं ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणजन सुदुर सडक़ निर्माण को लेकर काफी सालों से शासन-प्रशासन से मांग कर रहे है। लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सडक़ बदहाल होने व सडक़ का निर्माण नहीं किये जाने से ग्रामीण व कृषकों में काफी आक्रोश है। बारिश के दिनों में खेती कार्य के लिये इस मार्ग से गुजरने पर गंर्भवती महिलाओं व बुजुर्गो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अमेड़ा से सुरवाही मार्ग का शीघ्र निर्माण किये जाने की गुहार लगाई है। बैहर - में वन संरक्षक के मार्गदर्शन में एवं वनमंडलाधिकारी उत्तर बालाघाट सामान्य के मार्गदर्शन उपवन मंडलाधिकारी बैहर सामान्य के निर्देशन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर सामान्य के निर्देशन में ग्राम परसा टोला के भूमि स्वामी के आम किन्हीं लकड़ी का रायपुर परिवहन करते हुए अंतराज्यीय गिरोह के आरोपियों से भारत बेंज ट्रक 14 चका सी जी 04 एल वी 9695को बिना टीपी परिवहन करते हुए वन कक्ष क्रमांक 1561बाबा मंडी से गुजरने वाले रोड से जप्ती किया गया। वन मंडलाधिकारी महोदया उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के निर्देशन एवं उपवन मंडल अधिकारी बैहर सा. एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बिरसा/ दमोह सा. की उपस्थिति में बीट भूतना भाग 1 के अंतर्गत ग्राम वन समिति बोरखेड़ा के सामुदायिक भवन में ग्राम बोरखेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र के ग्राम वासियों को घनश्याम झगड़े के संगीत मंडली द्वारा *कर्मा शैली एवं लोक गीतों के माध्यम से* *हिंसक वन्य प्राणियों के हमले से बचाव एवं सुरक्षा के तरीकों* तथा *वन्य जीवो के संरक्षण* के सम्बंध में *चौपाल कार्यक्रम* के आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया l राधा अष्टमी का पर्व श्रद्धा भक्ति और हर्षउल्लास के साथ मनाया गया चरेगांव नगर के कृष्ण मंदिर में विशेष पूजन अर्चना हुआ कृष्ण भगवान की झांकी सजाई गई महिलाओ ने उपवास रखकर राधा रानी का पूजन किया। पारम्परिक गीतों के साथ भजन कीर्तन किये हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भंडारा प्रसादी वितरण किया गयाधार्मिक विद्वानो के अनुसार राधा अष्टमी का पर्व भाद्र माह के शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि को राधारानी के जन्मदिन के अवसर मे मनाया जाता है इसे राधा रानी पाठक्रम दिवस कहा जाता है।