कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का तो भाजपा ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला स्वस्थ जीवनशैली का संदेश लेकर निकली ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली ऑपरेशन मुस्कान- अमरवाड़ा पुलिस ने 7 नाबालिग बालिकाओं को किया बरामद वोकल फॉर लोकल ही विकसित भारत का रास्ता है : शेषराव यादव बादशाह के दरबार में हो रही महाकाल की भस्म आरती शहर में रविवार की दोपहर को भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला जलाने के लिए रैली लेकर आए इधर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता अपने कार्यालय के सामने आकर खड़े हो गए। इस स्थिति से निबटने हालांकि पुलिस पहले से ही तैयार थी और कांग्रेस कार्यालय से पहले ही दोनेां तरफ बेरीकेटिंग लगाकर नजर रखे थी। भाजपा ने कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन और पुतला दहन की चेतावनी दी थी। इधर कांग्रेस इसके विरोध में तैयार होकर खड़ी हो गई। ला एंड आर्डर की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस ने दशहरा मैदान के आगे से ईएलसी चौक को ब्लाक कर दिया। भाजपा कांग्रेस कार्यालय के सामने आखिर पुतला नहीं जला सकी। उसके पहले दशहरा मैदान के पास भाजपा ने राहुल गांधी कमलनाथ और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जलाया। इधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। शहर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का रविवार को “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ। कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन से निकली साइकिल रैली सत्कार चौक होते हुए पुनः पुलिस लाइन में संपन्न हुई। रैली में अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधि खिलाड़ी नागरिक व विद्यालयों के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कलेक्टर ने संदेश दिया कि खेल स्वस्थ शरीर और सशक्त जीवन की आधारशिला हैं तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेल को अपनाना चाहिए। आयोजन ने जिलेवासियों में स्वस्थ जीवनशैली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अमरवाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर सेल की मदद से विभिन्न जिलों—गाडरवाड़ा नरसिंहपुर खंडवा और नागपुर से गुम हुई कुल सात नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया। पुलिस ने बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस अभियान में एएसपी आयुष गुप्ता और एसडीओपी कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में लगातार खोजबीन की गई। बच्चियों की घर वापसी से परिजनों में खुशी की लहर है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने टीम की सराहना की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 125वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने चिकित्सा जगत के दिग्गजों के साथ सहभागिता की। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देश-विदेश की नई जानकारियों से अवगत कराता है और परिवार सहित इसे देखना चाहिए। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संदेश को आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने का मंत्र बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टर फार्मासिस्ट मेडिकल प्रतिनिधि और भाजपा नेता मौजूद रहे। गणेश उत्सव की धूम के बीच छिंदवाड़ा के स्टार नवयुवक मंडल द्वारा स्थापित लालबाग के बादशाह के भव्य दर्शन शनिवार से प्रारंभ हो चुके हैं। इस वर्ष मंडल ने 15 फुट ऊँची श्री गणेश प्रतिमा के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर की चलित झांकी तैयार की है जिसमें गर्भगृह में महाकाल की भस्म आरती का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया है। 46वें वर्ष में प्रवेश कर चुके मंडल ने इस बार विशेष रूप से भक्तों को भगवान श्री गणेश के चरण स्पर्श कर समीप से आशीर्वाद लेने की व्यवस्था की है। स्वर्ण व रजत आभूषणों से सुसज्जित ‘लालबाग के बादशाह’ का आकर्षक स्वरूप श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रहा है। देश-प्रदेश के विभिन्न कोनों से दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालु लगातार मंदिर प्रांगण पहुँच रहे हैं। समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित आकर लालबाग के बादशाह एवं महाकाल भस्म आरती की झांकी का लाभ अवश्य लें। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने नगर निगम ने रविवार को जेल बगीचा मैदान क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं पर कार्यवाही की। निगम टीम ने सभी को समझाइश देकर उनके आवंटित चबूतरों पर वापस बैठाया। आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने निर्देश दिए कि आगे से सड़क पर दुकान लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम का कहना है कि उद्देश्य व्यापार रोकना नहीं बल्कि शहर की व्यवस्था बनाए रखना है। बालाघाट में आयोजित शालेय संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि खिलाड़ियों के इस दमदार प्रदर्शन से अब वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विजेता खिलाड़ियों में अर्जुन अश्विनी पटेल भावित जैन कुश सिंह ठाकुर मेघना सिंह अद्विता त्रिपाठी मोनिका सातपुते अदिति मेहता सहित कई नाम शामिल हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जिला खेल अधिकारी और कराते प्रमुख सहित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की निगम द्वारा गहन जांच की जा रही है। दस्तावेज़ सत्यापन एवं स्थल निरीक्षण के दौरान कई आवेदक अपात्र पाए गए हैं जिनको नोटिस जारी कर 7 दिन में उत्तर देने के लिए कहा गया है। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने स्पष्ट किया है कि गलत जानकारी या शपथ पत्र देने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे आवेदकों से पोर्टल से आवेदन वापस लेने की अपील की है जिससे आगे दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। रविवार को को-ऑपरेटिव बैंक कॉलोनी स्थित सर्व मंगला दुर्गा मंदिर प्रांगण में कॉलोनी की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें श्री प्रेमलाल मालवीय को संरक्षक अरुण रघुवंशी को अध्यक्ष ब्रजेश राय को सचिव तथा रूपेश राजपूत को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सचिन वानखड़े अमित कुर्मी जतीन सावला सचिन राय सुमित सेंगर सचिन साकल्ले अभिषेक जैन मनीष लाखे दीपांशु श्रीवास्तव आदित्य पटेल मनीष पराते सौरभ राय चंचलेश क्षत्रिय निलेश दहीवाले और नीलेश यादव उपस्थित रहे। वीर मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया इमलीखेड़ा में सम्पन्न हुआ। “हरियाली ही जीवन” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। फाउंडेशन के संस्थापक रविकांत अहिरवार ने कहा कि प्रतिवर्ष निर्धारित अवधि में पौधारोपण कर हरियाली संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर सभी उपस्थितजन पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। फाउंडेशन ने घोषणा की कि अब आगामी चरण में स्वास्थ्य और खेल गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जाएगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कॉलोनी में उपजोन स्तरीय युवा उन्नयन कार्यशाला आयोजित हुई। प्रांतीय प्रतिनिधि अमर धाकड़ ने युवाओं से राष्ट्र जागरण के लिए पात्रता विकसित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भोपाल से आए राजू बिश्नोई व अन्य वक्ताओं ने युवाओं को अनुशासन संकल्प और संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया। कार्यशाला में छिंदवाड़ा सिवनी बैतूल बालाघाट व पांढुरना के सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया।