अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प टैरिफ को गैरकानूनी बताया अमेरिका की एक अपील कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। कोर्ट का कहना है कि ट्रम्प ने जिस कानून के आधार पर यह टैरिफ लगाए वह उन्हें असीमित अधिकार नहीं देता। हालांकि फैसले को अक्टूबर तक लागू करने से रोका गया है ताकि ट्रम्प सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकें। ट्रम्प ने फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर ये टैरिफ हटे तो अमेरिका बर्बाद हो जाएगा। 📌 सोने-चांदी के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी बढ़त दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 3030 रुपए महंगा होकर 102388 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी 3666 रुपए चढ़कर 117572 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दोनों ही धातुएं इस समय ऑल टाइम हाई स्तर पर ट्रेड कर रही हैं। 📌 डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर भारतीय रुपया शुक्रवार को पहली बार 88 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। कारोबार के दौरान यह 88.29 तक पहुंचा हालांकि RBI के दखल के बाद इसमें कुछ सुधार देखा गया और यह 87.85 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के अनुसार अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की वजह से रुपए पर दबाव बढ़ा है। 📌 भारत की GDP ग्रोथ 7.8% पर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.8% दर्ज की गई है। यह पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। मैन्युफैक्चरिंग सर्विस और एग्रीकल्चर सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से यह बढ़त देखने को मिली है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया था।