चांदी ₹1.17 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी आज यानी 28 अगस्त को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज चांदी की कीमत 818 रुपए बढ़कर 116688 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 115870 रुपए थी वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 355 रुपए बढ़कर 101239 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 80150 पर कारोबार कर रहा सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 80150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट है ये 24530 के स्तर पर है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी है। HDFC बैंक ICICI बैंक और HCLटेक के शेयरों में 1.6% तक की गिरावट है। जोमैटो बजाज फाइनेंस और HUL ऊपर हैं। कपड़ा कारोबारी 31 दिसंबर तक ड्यूटी-फ्री कॉटन इंपोर्ट कर पाएंगे सरकार ने कपास (कॉटन) के ड्यूटी-फ्री आयात को तीन महीने और बढ़ा दिया है। अब टेक्सटाइल कारोबारी 31 दिसंबर तक बिना इंपोर्ट ड्यूटी के बाहर से कॉटन मंगा सकेंगे। इससे पहले सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक के लिए इसकी छूट दी थी। टेक्सटाइल कारोबारियों को 50% अमेरिकी टैरिफ के बोझ से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। PM स्वनिधि योजना 31 मार्च 2030 तक बढ़ी सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि यानी PM स्वनिधि योजना को अब 2030 तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम स्वनिधि योजना को रीस्ट्रक्चर यानी इसे और बेहतर करने का फैसला किया है। इसके अलावा लोन अवधि को 31 दिसंबर 2024 से आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2030 तक करने की मंजूरी दी है।