रिलायंस AGM आज IPO का ऐलान संभव देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे होगी। 44 लाख शेयरहोल्डर्स की नजरें इस बैठक पर हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो और रिटेल बिजनेस के IPO की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की AI रणनीति न्यू एनर्जी बिजनेस और पेट्रोकेम विस्तार पर भी अहम घोषणाएं हो सकती हैं। 👉 उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। पटेल अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। उनकी जिम्मेदारी सदस्य देशों को लोन देने और उनके आर्थिक प्रभाव की निगरानी करने की होगी। पटेल 2016 से 2018 तक RBI गवर्नर रहे और उन्होंने देश में इन्फ्लेशन टारगेटिंग फ्रेमवर्क लागू करने में अहम भूमिका निभाई। 👉 शेयर बाजार में बढ़त सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर है। सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 80300 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24550 के स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी है। कोटक बैंक ITC और HUL के शेयर बढ़त में हैं जबकि M&M NTPC और बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज हुई है। 👉 अमेरिकी टैरिफ से हरियाणा के उद्योग प्रभावित 27 अगस्त से अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगा दिया है जिससे हरियाणा के ऑटो टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पानीपत के 30% निर्यात ऑर्डर अटक गए हैं। मानेसर इंडस्ट्री एसोसिएशन के मुताबिक ऑटो पार्ट्स निर्यात में ₹30000 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है। 👉 फेडरल रिजर्व की पूर्व गवर्नर ने ट्रम्प पर केस किया अमेरिका की फेडरल रिजर्व की पूर्व गवर्नर लिसा कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। हाल ही में ट्रम्प ने उन्हें पद से हटा दिया था जिसे कुक ने गैरकानूनी बताया। कुक का कहना है कि फेडरल रिजर्व का कानून बिना ठोस कारण के गवर्नर को हटाने की इजाजत नहीं देता। इस केस में उन्होंने फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल को भी शामिल किया है।