शाह ने पूछा-सिंहस्थ में स्थायी निर्माण क्यों करना चाहते हैं? उज्जैन में सिंहस्थ के लिए लैंड पूलिंग का मामला दिल्ली पहुंच गया है। भारतीय किसान संघ की शिकायत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी ली है। शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों का प्रजेंटेशन देखा। जरूरी निर्देश भी दिए। दरअसल सिंहस्थ के लिए मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन में 2 हजार 376 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर रही है। इसमें किसानों की जमीनें भी हैं। वे स्थायी निर्माण का विरोध कर रहे हैं। किसान संघ ने बताया कि सरकार स्थायी निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण कर रही है। इस पर शाह ने सरकार से पूछा है कि स्थायी निर्माण क्यों करना चाहते हैं? जीतू पटवारी पर बोले सीएम- रात की उतरी नहीं होगी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इशारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को शराबी कह दिया। वे महिलाओं के शराब पीने वाले जीतू पटवारी के बयान पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि पता नहीं कहां के आकड़े ले आए। खुद की उतरी नहीं होगी रात की। सीएम के बयान पर पटवारी ने कहा कि मैं इसे पूरी विनम्रता से अस्वीकार करता हूं। सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को उज्जैन के गोपाल मंदिर के सामने रीगल टॉकीज की जगह बनने वाले कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और पार्किंग का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जीतू पटवारी के बयान पर कहा- कोई कहता है कि बहनें पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं। शर्म आनी चाहिए डूब मरना चाहिए। रेत चोरी रोकी तो बौखलाए विधायक भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ अभद्रता और धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा खाद का मुद्दा सिर्फ बहाना है। असली वजह रेत चोरी है। जब कलेक्टर ने इस अवैध गतिविधि को रोका तो विधायक बौखला गए। 31 अगस्त को मुरैना आएंगे सीएम सीएम डॉ. मोहन यादव 31 अगस्त को मुरैना जिले के पोरसा विकासखंड स्थित रजौधा पहुंचेंगे। यहां वे 31 करोड़ की लागत से बने सांदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी समीर सौरभ ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विरोध में सड़क पर लेटे किसान पांच साल से फसलें खराब हो रही हैं। इसके बाद भी किसानों को बीमा की पूरी राशि नहीं मिली। किसी को 100 रुपए मिले किसी को 250 से 1100 रुपए तक। इससे नाराज किसान पिछले एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को पीपलनेर गांव के किसानों ने सड़क पर लोट लगाकर विरोध जताया। किसानों ने लंबी रैली निकाली। फिर सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि सरकार खराब फसलों का सर्वे कराए। किसानों ने डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उज्जैन में क्षिप्रा उफान पर घाट किनारे मंदिर डूबे प्रदेश में गुरुवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से खरगोन खंडवा समेत 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है। घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। धार के मनावर में गुरुवार सुबह तेज पानी गिरा। स्कूल कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।