Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Aug-2025

वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से मौत का आंकड़ा 31 हुआ जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर बुधवार को 31 हो गया। हादसा मंगलवार को दोपहर 3 बजे पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।कल देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी लेकिन सुबह आंकड़ा बढ़ गया। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा के जीवछ घाट से शुरू हो गई है। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। दरभंगा में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वे शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंचेंगे। यहां की 4 सीटों से होकर गायघाट बोचहां मीनापुर औराई विधायक से यात्रा गुजरेगी। पंजाब में छत से हेलिकॉप्टर उड़ा पंजाब में लगातार बारिश से 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार को सेना ने राज्य के माधोपुर हेडवर्क्स में बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग से 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर जर्जर बिल्डिंग की छत पर उतरा था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से जस्टिस नागरत्ना असहमत सुप्रीम कोर्ट की जज बीवी नागरत्ना ने मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने की कॉलेजियम की सिफारिश पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।उन्होंने कहा यह नियुक्ति न्यायपालिका के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। जस्टिस पंचोली अगर सुप्रीम कोर्ट में जज बनते हैं तो वे अक्टूबर 2031 में सीजेआई बन सकते हैं। आर्मी ऑफिसर 5 साल के लिए बैन श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आर्मी ऑफिसर को 5 साल के लिए नेशनल नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है। ऑफिसर पांच साल तक किसी भी डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेगा। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंगलवार को यह फैसला किया। मनीषा केस सही से हैंडिल नहीं हुआ हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत का मामला सही से हैंडिल नहीं हुआ वर्ना बात यहां तक नहीं पहुंचती। पोस्टमॉर्टम में भी लू पोल थे। यह घिनौनी हरकत की गई है। इससे दिल दहलाने वाली कोई बात नहीं हो सकती। भारत को सीनियर में मिले तीन सिल्वर भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने मंगलवार को अहमदाबाद में चल रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। वहीं 17 साल की कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 53 किलो वेट में गोल्ड मेडल जीता। मोदी को जंग रोकने के लिए धमकी दी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मई में तनाव कम करके न्यूक्लियर वॅार को रोकने का दावा किया है। व्हाइट हाउस में बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने भारत को भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रम्प ने दावा किया कि उनकी बातचीत के पांच घंटे बाद ही दोनों देश पीछे हट गए। हालांकि भारत हमेशा से ट्रम्प के बातचीत और मध्यस्थता के दावों को खारिज करता आया है। इसके बाद अमेरिका ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था। जो आज से लागू हो गया है। पत्रकारों की हत्या को दुखद बताया भारत ने बुधवार को गाजा के खान यूनिस में पत्रकारों की हत्या पर चिंता जताई और इसे दुखद बताया।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से कहा पत्रकारों की हत्या चौंकाने वाली और बेहद खेदजनक है। भारत ने हमेशा संघर्ष में नागरिकों की जान जाने की निंदा की है। हम समझते हैं कि इजरायली अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी होगी।