Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Aug-2025

अंबानी के वनतारा की जांच होगी सुप्रीम कोर्ट ने SIT बनाई अंबानी के वनतारा की जांच होगी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात के जामनगर में वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर की जांच के लिए 4 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की। इस सेंटर को रिलायंस फाउंडेशन चलाता है। अदालत ने कहा कि SIT यह जांच करेगी कि जानवरों को भारत और विदेश से लाने में वन्यजीव संरक्षण कानून और अंतरराष्ट्रीय संधियों का पालन हुआ या नहीं। DU की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैचलर डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) का आदेश पलट दिया।दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता ने सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की याचिका पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट कहा कि विश्वविद्यालय डिग्री दिखाने के लिए बाध्य नहीं है। INS उदयगिरि-हिमगिरी नेवी में शामिल होंगे इंडियन नेवी को मंगलवार को दो नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि मिलेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये दोनों जहाज प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनाए गए हैं। इन्हें इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वे दुश्मन के रडार इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बच सकें। दोनों युद्धपोतों की तैनाती से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में नौसेना की ताकत बढ़ेगी। भारद्वाज के घर ED के छापे ED की AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर सोमवार सुबह से छापेमारी जारी है। उन पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन के आरोप हैं। दरअसल दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने एक साल पहले AAP सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी। इसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में केस दर्ज किया था। मणिपुर में 3 मिलिटेंट्स गिरफ्तार मणिपुर के इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन मिलिटेंट्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (PWG) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के ताओथोंग खुनोउ इलाके से गिरफ्तार किया गया। रेड्डी बोले- मैं नक्सल समर्थक नहीं हूं विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि वे नक्सल समर्थक बिल्कुल नहीं हैं और भारत का संविधान ही उनकी विचारधारा है। रेड्डी ने कहा कि सलवा जुडूम का फैसला सुप्रीम कोर्ट का फैसला था और वह माओवादियों के पक्ष में नहीं था। अगर ऐसा होगा तो अब तक इसे चुनौती क्यों नहीं दी गई? सेन बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर8 BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को हारकर बाहर होना पड़ा है। सोमवार को मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 मैच में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 चीन के शी यू की ने सीधे गेम में हरा दिया। पेरिस के अडीडास एरिना में चीनी प्लेयर ने 21-17 21-19 से बाजी मारी और अगले राउंड में एंट्री की। राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात राजस्थान में बीते 3 तीन से तेज बारिश हो रही है। कई शहरों गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जयपुर अलवर दौसा समेत 8 जिलों में मंगलवार को स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। झंडा जलाया तो जेल होगी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को दो एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। पहले ऑर्डर में बिना पैसे जमा किए आरोपियों को रिहा करने (कैशलेस बेल) की व्यवस्था खत्म की गई। वहीं दूसरे में अमेरिकी झंडा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। किम जोंग से मुलाकात करने की इच्छा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह इस साल उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन से दोबारा मुलाकात करना चाहते हैं। यह बयान उन्होंने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान दिया। ली की व्हाइट हाउस में यह पहली यात्रा थी। ली जे म्युंग ने भी ट्रम्प और किम जोंग उन के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा है।