Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Aug-2025

गज़ब का कारनामा -डॉक्टर-नर्स नदारद गार्ड ने किया प्राथमिक उपचार एडीएम की मध्यस्थता से डीन और चिकित्सकों में समझौता फ्री पास के नाम पर टोलकर्मी को दी जान से मारने की धमकी वेबजीआईएस 2.0 खामियों के विरोध में पटवारी संघ 1 सितम्बर से हड़ताल पर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को थमाया नोटिस छिंदवाड़ा जिले के तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल लाया गया तो वहां न डॉक्टर थे न नर्स नतीजतन मरीज का प्राथमिक उपचार अस्पताल के गार्ड ने किया। जानकारी के मुताबिक युवक बाइक फिसलने से घायल हुआ था जिसे परिजन तत्काल अस्पताल लाए लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई डॉक्टर या स्टॉफ नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अक्सर रात के समय स्टॉफ अनुपस्थित रहता है और मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि मजबूरी में गार्ड ने ही प्राथमिक उपचार किया। वहीं गार्ड ने कहा कि उसने केवल मानवता के नाते मदद की क्योंकि उस समय अस्पताल में कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। इस घटना ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेडिकल कॉलज के चिकित्सकों और डीन के बीच समस्याओं को लेकर उपजा विवाद का प्रशासनिक बैठक के बाद समाधान हो गया है। सोमवार को एडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में एडीएम धीरेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को समझाईश देकर मामले को शांत करा दिया है। बैठक के बाद मेडिकल टीचर्स एसोसिऐशन ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल नहीं करने का फैसला लिया है। बैठक में एडीएम सिंह ने मेडिकल कॉलेज के डीन को छोटी-छोटी बातों को लेकर चिकित्सकों को नोटिस न देने की हिदायत दी। वहीं अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा बताई जा रही कमियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए। वहीं बैठक में मेडिकल टीचर्स एसोसिऐशन की सभी मांगों को डीन द्वारा मान लिए जाने के बाद चिकित्सकों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को खत्म कर दी है। वही बताया जा रहा है कि मेडिकल डीन ने सुपरीटेंडेंट विनीत जैन को हटाने का आदेश जारी किया है जुगावानी टोल पर रविवार शाम लगभग 6 बजे भारी हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार 20 से 25 लोग टोल पर पहुंचे और टोलकर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। आरोप है कि भीड़ ने टोलकर्मी को धक्का देकर मारपीट की तथा धमकी दी कि यदि उनकी गाड़ी रोकी गई तो टोल पर चढ़ाकर निकाल देंगे। टोलकर्मी ने बताया कि आरोपियों ने फ्री पास बनाने का दबाव डाला और मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से टोल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पीड़ित कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल की तकनीकी परेशानियों और सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि पोर्टल में खामियों के कारण नामांतरण खसरा ई-केवाईसी और अन्य राजस्व कार्य बाधित हो रहे हैं जिससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन के बावजूद प्रशासन ने समाधान नहीं किया जिस पर सभी पटवारी 1 सितंबर से पोर्टल पर होने वाले कार्यों से विरत रहेंगे। हालांकि अन्य शासकीय कार्य यथावत जारी रहेंगे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई जिसमें साफ-सफाई की कमी और डॉक्टरों के समय पर अस्पताल नहीं पहुँचने की शिकायत सामने आई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और तत्काल स्थिति सुधारने को कहा।इसके साथ ही कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर भी सख्ती दिखाई तथा जिन विभागों की ग्रेडिंग में गिरावट आई है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मनरेगा उपयंत्रियों ने सोमवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि के आधार पर नियमित वेतनमान वार्षिक वेतनवृद्धि और मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग शामिल रही। इसके साथ ही सहायक यंत्री का प्रभार ग्रेजुएटी भुगतान केवल तकनीकी कार्य लेने तथा हर माह की पहली तारीख को वेतन सुनिश्चित करने की मांग की गई। उपयंत्रियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के 40 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं हुआ है जिसके चलते सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है और उनकी फसलों का भुगतान जानबूझकर रोका जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि भुगतान न मिलने से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और आगामी फसलों की बुवाई पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी और अघोषित कटौती पर रोक लगाने की मांग भी की गई। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। गणेश उत्सव को लेकर शहर के बाजार गणेश प्रतिमाओं से सज गए हैं। दूर-दराज से लोग अपनी पसंद की प्रतिमा खरीदने के लिए शहर पहुंच रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में हो रही बारिश से दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में पीओपी की प्रतिमाएं मिलने से मिट्टी की मूर्तियों के दाम भी प्रभावित हो रहे हैं। इस बार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकारों ने भी छिंदवाड़ा में अपनी दुकानें सजाई हैं। इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा और विवान्ता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस कंट्रोल रूम में महिला पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार व निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदय रोग यूरोलॉजी और सर्वाइकल कैंसर से बचाव व प्रारंभिक लक्षणों की पहचान पर जानकारी दी। करीब 125 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने जांच कराकर परामर्श प्राप्त किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एएसपी आयुष गुप्ता सहित पुलिस अधिकारी एवं इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रद्धा शर्मा ने किया तथा आभार क्लब अध्यक्ष श्वेता घई ने व्यक्त किया। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना अंतर्गत कार्यरत कराटे प्रशिक्षकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक एडीपीसी गिरीश शर्मा और कराटे प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रशिक्षकों को तीन माह का नियमित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। तीन माह बाद छात्राओं की ग्रेडिंग परीक्षा और जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता कराने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर सभी 83 विद्यालयों और 5 केजीबीवी हॉस्टल के आत्मरक्षा प्रभारी मौजूद रहे। बोरगांव से चौरई मार्ग पर रविवार को दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सकल दिगंबर जैन समाज 28 अगस्त से आत्म शुद्धि एवं धर्माराधना का अनादि निधन शाश्वत महापर्व दशलक्षण की मंगल आराधना प्रारंभ करेगा। स्वाध्याय भवन में हुई बैठक में दस दिन के कार्यक्रम तय किए गए। महोत्सव का शुभारंभ उत्तम क्षमा धर्म से होगा। गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में पहले दिन जिनबिंब प्रक्षालन से होगा पश्चात 7.10 बजे श्री जिनेन्द्र पूजन एवं दशलक्षण पूजन की जाएगी। इसके बाद वीतराग भवन में प्रातरू 8.30 से पूज्य गुरुदेवश्री कानजी स्वामी के सीडी प्रवचन होंगे। इसके बाद युवा विद्वान पंडित आर्जव गोधा और उसके बाद अश्विन भाई मुंबई के मंगल प्रवचनों को सुनने का लाभ प्राप्त होगा।