Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Aug-2025

कांग्रेसियों के अमर्यादित बयान पर मचा हंगामा जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी सफाई कॉलेज में सीट वृद्धि की मांग एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 22 अगस्त को दिवंगत कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उपस्थित कुछेक नेताओं ने पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम को न केवल फर्जी बताया बल्कि जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। इतना ही नहीं कांग्रेस के मौजूदा चारों विधायकों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार भी उपस्थित थे।सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार ने पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए अमर्यादित बयानों पर अपनी सफाई देकर विरोध जताया है। उन्होंने इस अनुशासनहीनता पर संबंधित कांग्रेसियों पर कार्यवाही किए जाने की बात भी कही। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट और शासकीय एसएसपी महाविद्यालय वारासिवनी कॉलेज में बीए बीएससी और बीकॉम में सीट वृद्धि की मांग एनएसयूआई ने की है। सोमवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों ने दोनों ही कॉलेज में प्राचार्यों को ज्ञापन सौंपा है।दोनों ही कॉलेज के प्राचार्यों को पदाधिकारियों ने बताया कि अब कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में अनेक छात्र कॉलेज में प्रवेश से वंचित है। इस कारण दोनों ही कॉलेजों में सीट की वृद्धि की जाए ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका मिल सकें। समीपस्थ ग्राम धापेवाड़ा में अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है। सोमवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से गांव के पास जंगल में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है। शराबियों के कारण न केवल गांव का माहौल खराब हो रहा है। बल्कि युवा वर्ग भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी तरह गांव में कुछेक लोग जुआ-सट्टा खिलाने का कार्य कर रहे हैं जिससे गांव की शंाति भंग हो रही है। उन्होंने इन अवैध कार्यों पर रोक लगाने की मांग की है। मनरेगा अभियंताओं द्वारा वर्षों से लंबित अपनी ८ सूत्रीय मांगों को लेकर १६ अगस्त से सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल किया जा रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक मांगों पर अमल नहीं किये जाने से आज से १० दिवसीय कलमबंद हड़ताल में जाने मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में मनरेगा अभियंता संघ के पदाधिकारी देवराम भोयर ने बताया कि ८ सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहकर हड़ताल किया जा रहा है। लेकिन मांग पूरी नहीं किये जाने पर आज से कलमबंद हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती हमारी हड़ताल चलते रहेगी। संगठन को जिला पंचायत अध्यक्ष विधायक व सरपंच संघ एवं रोजगार संघ द्वारा भी हड़ताल को समर्थन दिया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र मांगों को पूर्ण किया जाए। लामता थाना के चरेगांव चौकी के अंतर्गत ग्राम टिटवा निवासी आयुष शेंडे पिता शिवराज शेंडे उम्र लगभग 10 वर्ष की विद्युत करंट लगने से घटना स्थल मे मृत्यु होना बताया जा रहा हैँ घटना की सूचना चरेगांव चौकी मे पदस्थ गौरीशंकर देशमुख को दूरभाष मे दिया गया जिसपर चरेगांव चौकी प्रभारी देशमुख पुलिस अमले के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव को पी एम के लिए लामता लाकर पी एम कराकर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया। मृत आयुष शेंडे के पिता ने बताया की मै और मेरे पुत्र एक साथ सोये थे आयुष kab उठकर कर पंखा का वायर बोर्ड मे लगा रहा था उसकी जानकारी मुझे नही हैँ मै जब 2 बजे सोकर उठा तो आयुष बोर्ड के नीचे गिरा हुआ अचेत हालत मे था और एक वायर बोर्ड मे और एक वायर निकला हुआ था जिसकी सूचना पूर्व सरपंच को दूरभाष मे दिया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत अतरी मे इनामी दंगल आयोजित किया गया था जिसका शुभारम्भ परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने फीता काटकर किया कुश्ती का शुभारम्भ नैनपुर और बालाघाट के पहलवानो ने खेला पहलवानो ने अपने अपने दाव पेच लगाकर दर्शकों मन लुभाया अतरी सरपंच जयचंद बोपचे ने विजेता पहलवानो को इनामी राशि एवं मेडल शील्ड वितरण कर आयोजित कुश्ती का समापन किया. कुश्ती का आयोजन वजन के अनुसार कराया गया था जिसमे 42 किलो से 45 किलो वजन मे कोसमी और अतरी के पहलवानो की कुश्ती मे कोसमी के लकी पहलवान विजेता और अतरी के राजकुमार उपविजेता रहे 49 किलोग्राम से 56 किलोग्राम वजन की कुश्ती मे राजा मुरझड और बसंत अतरी के बीच खेला गया जिसमे राजा मुरझड विजेता एवं बसंत अतरी उपविजेता रहे