Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Aug-2025

26 और 28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल की उम्मीद शेयर बाजार के लिए 25 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में दो दिन काफी अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक 26 और 28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल दिख सकता है। वहीं 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा 4 कारोबारी दिन वाले इस हफ्ते में ग्लोबल मार्केट के संकेत अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। सेंसेक्स 81600 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 25 अगस्त को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है ये 24960 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। इंफोसिस टेक महिंद्रा और TCS में तेजी है। ICICI HDFC और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट है। बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट फ्रॉड घोषित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के लोन खाते को फ्रॉड घोषित किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने फाइलिंग में बताया है कि हमसे लिए फंड का गलत इस्तेमाल किया गया था। इसमें कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी शामिल है।। ड्रीम 11 ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ी एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 की ब्रांडिंग नजर आना मुश्किल है। कई हिस्सों में एयरटेल की सर्विसेज डाउन देश के कई इलाकों में एयरटेल की सर्विसेज फिर से डाउन हो गईं हैं। बेंगलुरु चेन्नई हैदराबाद और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क सिग्नल नहीं मिल रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार एयरटेल की सर्विस डाउन हुई हैं। इससे पहले 18 अगस्त को देश भर में एयरटेल यूजर्स को सिग्नल से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।