गोविंदा के तलाक की खबरों पर बेटी ने तोड़ी चुप्पी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से जुड़ी तलाक की खबरों पर बेटी टीना ने चुप्पी तोड़ी है। एक अखवार से बातचीत में जब उनसे उनके पेरेंट्स के तलाक की खबरों पर पूछा गया तो टीना ने कहा “ये सब अफवाह है।” उन्होंने आगे कहा “मैं इन अफवाहों पर ध्यान ही नहीं देती।” जब उनसे पूछा गया कि बार-बार ऑनलाइन ऐसी खबरें आने पर वह कैसे रिएक्ट करती हैं तो उन्होंने जवाब दिया “मैं क्या बोलूं ? पापा तो देश में भी नहीं हैं।” बेटे के रंग पर महिला ने किया कमेंट भड़कीं देवोलीना देवोलीना भट्टाचार्या ने हाल ही में उस महिला की जमकर क्लास लगा दी जो उनके नवजात बेटे के रंग पर भद्दे कमेंट कर रही थी। एक्ट्रेस ने कहा है कि कुछ लोग खुद को सनातनी कहते हैं लेकिन ऐसी हरकतें करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में रहकर जिन्हें सांवले रंग से प्रॉब्लम है उन्हें ब्रिटेन में पैदा होना चाहिए था। देवोलीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में उस महिला के कमेंट का स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें उसने एक्ट्रेस के बेटे के लिए कलुआ शब्द का इस्तेमाल किया। इसके साथ देवोलीना ने महिला के इंस्टा बायो का भी स्क्रीनशॉट लगाया जिसमें वो खुद को शिव भक्त दर्शा रही हैं। कभी खुशी कभी गम एक्ट्रेस मालविका राज बनीं मां ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में पूजा उर्फ करीना कपूर के बचपन का रोल निभाने वालीं मालविका राज ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी है।मालविका राज और उनके पति प्रणव बग्गा ने सोशल मीडिया अकाउंट में एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है गुलाबी रिबन नन्हे-नन्हे कदम और उमड़ता हुआ प्यार। दुनिया में आपका स्वागत है नन्ही परी। डेजी शाह से जयपुर में छेड़छाड़ बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने हाल ही में अपने साथ हुए कुछ परेशान करने वाले अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि डोंबिवली और जयपुर में उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था। हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में डेजी ने कहा कि वो डोंबिवली में पली-बढ़ीं। एक बार वह सड़क पर पैदल जा रही थीं तभी एक आदमी उनके पास से गुजरा और गलत तरीके से छूकर निकल गया।उन्होंने आगे बताया कि जब तक मैं पलटकर देखती वह कौन था समझ नहीं पाई क्योंकि वहां भीड़ थी।