Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Aug-2025

चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की वेबसाइट शुक्रवार शाम से भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक हुई है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) का वेब पेज भी ओपन हो रहा है। साल 2020 में भारत-चीन के बीच रिश्तों में तनाव के चलते इन पर बैन लगा था। यूजर्स मोबाइल और लैपटॉप पर अभी इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट का सिर्फ होम पेज एक्सेस कर पा रहे हैं। वहीं टिकटॉक और अलीएक्सप्रेस का एप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। यानी एप अभी भी ब्लॉक्ड हैं। वहीं शीन का एप इन्सटॉल किया जा सकता है।टिकटॉक या उसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट सोने-चांदी के दाम में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 16 अगस्त को 24 कैरेट सोना 100023 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब यानी 23 अगस्त को 99358 रुपए पर आ गया है। यानी इसकी कीमत में 665 रुपए की गिरावट आई है।चांदी की कीमत पिछले शनिवार को 114933 रुपए पर था जो अब 113906 रुपए पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1027 रुपए कम हो गई है। इनकम टैक्स एक्ट 2025 को राष्ट्रपति से मंजूरी मिली नए इनकम टैक्स एक्ट 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। 21 अगस्त को केंद्र सरकार ने नए रूल्स नोटिफाई कर दिए हैं। 1 अप्रैल 2026 से यह 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा। सरकार टैक्स कानूनों को आसान बनाने के लिए नया इनकम टैक्स बिल लेकर आई है। इससे टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे पहले 13 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में इनकम टैक्स बिल पेश किया था। भिवानी के NRI उद्योगपति का ब्रिटेन में निधन भारतीय मूल के उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का 94 साल की उम्र में ब्रिटेन में निधन हो गया। उनकी गिनती ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में होती थी। इसी साल वो Sunday Times Rich List के मुताबिक ब्रिटेन के 81वें नंबर के अमीर थे। 2015 में उनका रैंक 38 वां था। 2008 में Eastern Eye की सूची में वे ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई थे। हालांकि उनकी जड़ें पंजाब और हरियाणा से जुड़ी हैं। OpenAI इस साल भारत में अपना पहला ऑफिस खोलेगी चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी OpenAI ने शुक्रवार (22 अगस्त) को कहा कि वह इस साल के आखिरी तक भारत में अपना पहला ऑफिस नई दिल्ली में खोलेगी। कंपनी भारत में अपनी प्रेजेंस को मजबूत करना चाहती है। यूजर नंबर्स के हिसाब से भारत कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। दिल्ली में ऑफिस किस लोकेशन पर खोला जाएगा अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि OpenAI ने भारत में खुद को एक लीगल एंटिटी के रूप में स्थापित कर लिया है और एक डेडिकेटेड लोकल टीम की हायरिंग शुरू कर दी है।