Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Aug-2025

📉 सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 550 अंक फिसलकर 81450 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 170 अंक टूटकर 24900 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान पर हैं। BEL M&M और टाटा मोटर्स में मामूली तेजी दिखी वहीं ICICI बैंक HCL टेक और अडाणी पोर्ट्स जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट रही। 🎮 ड्रीम-11 बंद करेगी रियल मनी कारोबार फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 ने बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में पास हुए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद कंपनी अपना रियल मनी गेमिंग (RMG) कारोबार समेट रही है। कंपनी ने कर्मचारियों को 20 अगस्त को टाउनहॉल मीटिंग में इसकी जानकारी दी। ड्रीम11 भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर भी रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया एशिया कप बिना स्पॉन्सर के खेल सकती है। 🚔 माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वाटर पर प्रदर्शन 18 गिरफ्तार अमेरिका के वाशिंगटन स्थित माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वाटर में 18 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग कंपनी और इजराइल सरकार के बीच हुई 1.2 बिलियन डॉलर की क्लाउड सर्विस डील प्रोजेक्ट निंबस के खिलाफ विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में नारेबाजी और कंपनी के लोगो पर लाल रंग छिड़का। कर्मचारियों का कहना है कि इस डील का इस्तेमाल गाजा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सैन्य ऑपरेशंस के लिए हो सकता है। 💰 GST स्लैब में बड़ा बदलाव GST काउंसिल के मंत्रियों के समूह ने टैक्स स्ट्रक्चर में अहम बदलाव की मंजूरी दी है। अब 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए जाएंगे और केवल दो स्लैब 5% और 18% ही रहेंगे। लग्जरी आइटम्स पर 40% टैक्स लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर ही संकेत दिया था कि दिवाली पर जनता को टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी। इस फैसले से रोजमर्रा की चीजें सस्ती होने की उम्मीद है। 🍏 भारत में खुल रहा एपल का तीसरा स्टोर टेक कंपनी एपल 2 सितंबर को बेंगलुरु में अपना तीसरा रिटेल स्टोर एपल हेब्बल खोलने जा रही है। यह स्टोर फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में स्थित होगा। भारत में इससे पहले अप्रैल 2023 में मुंबई का एपल BKC और दिल्ली का एपल साकेत स्टोर खुल चुका है। कंपनी का कहना है कि बेंगलुरु का स्टोर भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।