Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Aug-2025

बिग बॉस 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई कॉन्‍ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इस बार शो में सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर जीशान कादरी एक्टर गौरव खन्ना अभिषेक बजाज यूट्यूबर मृदुल तिवारी मॉडल नेहल चुडासमा एक्टर-मॉडल बशीर अली कंटेंट क्रिएटर कपल आवेज दरबार-नगमा मिराजकर टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल नजर आएंगे। मेकर्स ने इस बार कंटेस्टेंट्स के सिलेक्शन में उनके कैरेक्टर और पर्सनैलिटी पर ध्यान दिया है। वहीं सलमान खान भी इस बार बदले अंदाज में दिखेंगे और कंटेस्टेंट्स को डांटने की बजाय मजाकिया लहजे में नजर आएंगे। एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी का बयान शो के प्रोड्यूसर बानी जे & एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी ने बताया कि बिग बॉस 19 का फॉर्मेट पहले से बिल्कुल अलग होगा। इस बार कंटेस्टेंट्स ही शो की दिशा तय करेंगे और सलमान खान भी पूरी तरह इन्वॉल्व रहेंगे। नेगी के मुताबिक लंबे समय तक चलने वाले शो में अक्सर बोरियत आ जाती है लेकिन इस बार दर्शकों को बड़ा धमाल देखने मिलेगा। नेशनल अवॉर्ड पर बोले मिथुन चक्रवर्ती दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में हैं।बातचीत में उन्होंने कहा कि दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के बाद नेशनल अवॉर्ड का महत्व और भी बढ़ जाता है। मिथुन दा ने यह भी बताया कि उनकी फिल्म को लेकर ऑस्कर तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। पूर्व एक्ट्रेस अनीता आडवाणी ने खोला राज पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका अनीता आडवाणी ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह 12 साल तक राजेश खन्ना के साथ रहीं। अनीता ने कहा कि टीनएज में उनकी मुलाकात खन्ना से हुई थी और तभी से दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था। द बंगाल फाइल्स विवाद पर बोलीं पल्लवी जोशी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध तेज हो गया है। फिल्म की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि इस तरह की समस्याएं आएंगी। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से लीगल एक्शन लिया जा रहा है। पल्लवी के अनुसार इस फिल्म की तैयारी द कश्मीर फाइल्स से पहले ही शुरू हो गई थी। विपुल शाह ने अक्षय कुमार को लेकर दिया बयान फिल्ममेकर विपुल शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को उनकी एक्टिंग के लिए कभी सही क्रेडिट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में लोग उन्हें केवल एक्शन हीरो मानते थे जबकि कॉमेडी और ड्रामा में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है। शाह के मुताबिक अक्षय के पास देने के लिए अभी बहुत कुछ है लेकिन उन्हें क्रिटिक्स ने हमेशा हल्के में लिया।