Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Aug-2025

कीचड़ व दलदल को पार कर कार्यालय पहुंच रहे कर्मचारी नायब तहसीलदार व पटवारी पर पीड़ित ने लगाया मारपीट का आरोप आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का हुआ शुभारंभ 20 दुकानों में बिक रही थी अमानक पॉलिथीन बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत जिला शिक्षा कार्यालाय पहुंचने वाले कर्मचारी इन दिनों कीचड़ में लथपथ होकर कार्यालय पहुंच रहे है। दरअसल कार्यालय पहुंचने के लिए कोई सड़क ही नहीं है। मुख्य सड़क से कार्यालय पहुंचने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दलदल भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है। इस बीच कई बार कर्मचारियों के वाहन दलदल में फंसकर गिर भी रहे है। बताया जा रहा है कि खजरी चौक के पास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित करोड़ों की लागत का छात्रावास भवन और अन्य शासकीय कार्यालय है। यहां तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण कीचड़ और दलदल से होते हुए रोजाना कार्यालय पहुंचा जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी भी हर दिन इस कीचढ़ को पार करके अपने कार्यालय पहुंचते हैं। परासिया नगर परिषद क्षेत्र बड़कुई निवासी देवेंद्र डेहरिया ने नायब तहसीलदार राम सुर्वेश्वर और पटवारी राम टेंबकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एसडीओपी परासिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि 8 अगस्त को परासिया मार्ग पर टोल नाके के पास उन्हें रोककर दोनों अधिकारियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने बताया कि बिना किसी अपराध के उन पर केस बनाने की धमकी दी गई और सीआईएसएफ बैरक से बुलाकर लोगों से पिटवाने की बात कही गई। उन्होंने दोनों अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। आदिवासी अंचलों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार उपस्थित रहे। भोपाल से प्रशिक्षित सात जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स 55 ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे जो आगे आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। नगर पालिका निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने गांधी गंज क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए 87 किलो प्लास्टिक जब्त किया। 20 दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹6800 का जुर्माना वसूला गया। हरे माधव ट्रेडिंग से लगभग 50 किलो अतिरिक्त प्लास्टिक अलग से जब्त किया गया। कार्रवाई में निगम और बोर्ड की टीम की सक्रिय भागीदारी रही। मोहखेड़ थाना अंतर्गत इकलबिहारी निवासी सूरज डोंगरे साइकिल से घर लौट रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज को जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को बज्मे नूरी कमेटी के तत्वधान में भैया जी की दरगाह के पास नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और मुफ्त दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और एलोपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को उपचार व परामर्श प्रदान किया। आयोजन का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था। नगर निगम द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सोनपुर मल्टी पार्क परिसर में 350 पौधों का रोपण किया गया। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। पौधरोपण में सहायक यंत्री उद्यान प्रभारी सिटी मिशन मैनेजर सहित उज्ज्वला आजीविका समूह के सदस्य शामिल रहे। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पातालेश्वर सारना चाँदमंडल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमे पातालेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में जगदीश गोदरे को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएँ दी। आदर्श फाउंडेशन नवांकुर संस्था एवं सिद्धि विनायक नगर विकास समिति द्वारा बायपास रोड पर अशोक पीपल बड़ नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान सभी पौधों में ट्री गार्ड लगाए गए एवं सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया इस मौके पर समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।